ETV Bharat / state

'भाजपा नेता ने जूठा किया बाबा महाकाल का प्रसाद' वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने बोला हमला - BJP leader defiled Mahakal Prasad

उज्जैन महाकाल मंदिर के प्रसाद यूनिट का निरीक्षण करने के दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल भी मौजूद थे. संजय अग्रवाल पर लड्डू बनाए जाने वाली दाल को चखकर चक्की में डालने का आरोप है. इसका वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है.

BJP LEADER DEFILED MAHAKAL PRASAD
भाजपा नेता पर महाकाल के लड्डू बनाने की दाल चखकर चक्की में फेंकने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 9:44 AM IST

उज्जैन: तिरुपति मंदिर के लड्डुओं पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि इधर महाकाल मंदिर के लड्डुओं को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. उज्जैन दौरे पर आए प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी यूनिट के दौरे किए थे. इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल पर प्रसादी के लिए उपयोग होने वाली दाल को चखने और फिर वापस चक्की में डालने का आरोप लगा है. कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने वीडियो सामने आने के बाद हमला किया है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो में संजय अग्रवाल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव के साथ लड्डू यूनिट का निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि अग्रवाल ने चने की दाल को अपने मुंह में लेकर चखा और फिर उसे वापस चक्की में डाल दिया. वहीं इस पर कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. भाजपा जो धर्म की राजनीति करती है, अब वही पार्टी श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही है.

भाजपा नेता पर महाकाल के लड्डू बनाने की दाल चखकर चक्की में फेंकने का आरोप (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

महाकाल मंदिर लड्डू प्रसाद में मिलावट? मोहन यादव ने दिया जांच का आदेश, मांगी क्वालिटी रिपोर्ट

तिरुपति बालाजी के बाद कैसी है महाकाल लड्डू प्रसाद की शुद्धता और गुणवत्ता, जान लें भक्त

भाजपा नेता ने दी सफाई और मांगी माफी

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ''मैं पेशे से दाल व्यापारी हूं और लड्डुओं के लिए दाल की गुणवत्ता की जांच कर रहा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने चखी हुई दाल को चक्की में नहीं डाला, लेकिन फिर भी अगर किसी की भावना आहत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं.'' उन्होंने कांग्रेस से निवेदन किया कि धार्मिक स्थलों को राजनीति से दूर रखें. इस पूरे मामले ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के श्रद्धालुओं के बीच आस्था और राजनीति का मुद्दा गरमा दिया है. कांग्रेस और भाजपा के बीच इस पर तीखी बयानबाजी जारी है.

उज्जैन: तिरुपति मंदिर के लड्डुओं पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि इधर महाकाल मंदिर के लड्डुओं को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. उज्जैन दौरे पर आए प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी यूनिट के दौरे किए थे. इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल पर प्रसादी के लिए उपयोग होने वाली दाल को चखने और फिर वापस चक्की में डालने का आरोप लगा है. कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने वीडियो सामने आने के बाद हमला किया है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो में संजय अग्रवाल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव के साथ लड्डू यूनिट का निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि अग्रवाल ने चने की दाल को अपने मुंह में लेकर चखा और फिर उसे वापस चक्की में डाल दिया. वहीं इस पर कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. भाजपा जो धर्म की राजनीति करती है, अब वही पार्टी श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही है.

भाजपा नेता पर महाकाल के लड्डू बनाने की दाल चखकर चक्की में फेंकने का आरोप (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

महाकाल मंदिर लड्डू प्रसाद में मिलावट? मोहन यादव ने दिया जांच का आदेश, मांगी क्वालिटी रिपोर्ट

तिरुपति बालाजी के बाद कैसी है महाकाल लड्डू प्रसाद की शुद्धता और गुणवत्ता, जान लें भक्त

भाजपा नेता ने दी सफाई और मांगी माफी

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ''मैं पेशे से दाल व्यापारी हूं और लड्डुओं के लिए दाल की गुणवत्ता की जांच कर रहा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने चखी हुई दाल को चक्की में नहीं डाला, लेकिन फिर भी अगर किसी की भावना आहत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं.'' उन्होंने कांग्रेस से निवेदन किया कि धार्मिक स्थलों को राजनीति से दूर रखें. इस पूरे मामले ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के श्रद्धालुओं के बीच आस्था और राजनीति का मुद्दा गरमा दिया है. कांग्रेस और भाजपा के बीच इस पर तीखी बयानबाजी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.