ETV Bharat / state

उज्जैन में पेट्रोल पंप संचालक से लूट, देखें- पुलिस ने कैसे कई किमी तक फिल्मी स्टाइल में बदमाशों का किया पीछा - ujjain police chased criminals

Ujjain petrol pump owner loot : उज्जैन में पेट्रोल पंप संचालक को रास्ते में रोककर बदमाशों ने लूटपाट की. इसके बाद फरियादी व पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. एक बदमाश को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है. अन्य 3 बदमाश फरार हो गए.

petrol pump owner loot
उज्जैन में पेट्रोल पंप संचालक से लूट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 11:15 AM IST

उज्जैन में पेट्रोल पंप संचालक से लूट

उज्जैन। शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के निनोरा टोल प्लाजा के पास बुधवार देर रात यथार्थ पेट्रोल पंप से देवेश शर्मा अपने भांजे के साथ आ रहे थे. रात्रि 2:40 पर दोनों घर की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार ने पीछे से आकर उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने चाकू अड़ाकर 45 हजार रुपए लूट लिए. फरियादी ने पुलिस को सूचित किया. फरियादी के साथ ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. पीछा करने का सीसीटीवी सामने आया है.

पुलिस को पीछे आता देख बैरियर तोड़कर भागे बदमाश

वारदात होने के तुरंत बाद फरियादी ने नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी और बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. फरियादी ने बदमाशों की कार रोकने के लिए पीछे से टक्कर मारने का प्रयास किया. फरियादी देवेश शर्मा द्वारा मोबाइल चालू रहने से पुलिस को लोकेशन पता चलती गई. पुलिस वाहन भी बदमाशो के पीछे दौड़े. करीब आधा घंटे तक पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने इंदौर टोल नाके का बैरियर भी तोड़ दिया. आगे चलकर बदमाशों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान 3 बदमाश फरार हो गए लेकिन एक बदमाश गिरफ्त में आ गया.

पुलिस ने 15 किमी तक बदमाशों का पीछा किया

पुलिस ने शाजापुर निवासी महेश बिलाला को स्कार्पियो के साथ पकड़ लिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी टोल प्लाजा का गेट तोड़ते हुए जा रहे हैं. 15 किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है. जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. गौरतलब है कि उज्जैन में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब तो लोग सड़क पर चलने में भी डरने लगे हैं. इस वारदात में पुलिस ने एक आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

गिरफ्त में आए बदमाश महेश को पुलिस ने गुरुवार शाम कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. एक दल रात को शाजापुर रवाना किया है.

- गुरु प्रसाद पाराशर, एडिशनल एसपी उज्जैन

उज्जैन में पेट्रोल पंप संचालक से लूट

उज्जैन। शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के निनोरा टोल प्लाजा के पास बुधवार देर रात यथार्थ पेट्रोल पंप से देवेश शर्मा अपने भांजे के साथ आ रहे थे. रात्रि 2:40 पर दोनों घर की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार ने पीछे से आकर उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने चाकू अड़ाकर 45 हजार रुपए लूट लिए. फरियादी ने पुलिस को सूचित किया. फरियादी के साथ ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. पीछा करने का सीसीटीवी सामने आया है.

पुलिस को पीछे आता देख बैरियर तोड़कर भागे बदमाश

वारदात होने के तुरंत बाद फरियादी ने नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी और बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. फरियादी ने बदमाशों की कार रोकने के लिए पीछे से टक्कर मारने का प्रयास किया. फरियादी देवेश शर्मा द्वारा मोबाइल चालू रहने से पुलिस को लोकेशन पता चलती गई. पुलिस वाहन भी बदमाशो के पीछे दौड़े. करीब आधा घंटे तक पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने इंदौर टोल नाके का बैरियर भी तोड़ दिया. आगे चलकर बदमाशों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान 3 बदमाश फरार हो गए लेकिन एक बदमाश गिरफ्त में आ गया.

पुलिस ने 15 किमी तक बदमाशों का पीछा किया

पुलिस ने शाजापुर निवासी महेश बिलाला को स्कार्पियो के साथ पकड़ लिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी टोल प्लाजा का गेट तोड़ते हुए जा रहे हैं. 15 किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है. जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. गौरतलब है कि उज्जैन में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब तो लोग सड़क पर चलने में भी डरने लगे हैं. इस वारदात में पुलिस ने एक आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

गिरफ्त में आए बदमाश महेश को पुलिस ने गुरुवार शाम कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. एक दल रात को शाजापुर रवाना किया है.

- गुरु प्रसाद पाराशर, एडिशनल एसपी उज्जैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.