ETV Bharat / state

नगर निगम में दनदनाती पहुंची लोकायुक्त टीम, कर्मचारियों के छूटे पसीने, इस मामले को लेकर की पूछताछ - UJJAIN LOKAYUKTA TEAM RATLAM NIGAM

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 11:51 AM IST

गुरुवार को रतलाम नगर निगम में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने पहुंचकर सड़क निर्माण कार्यों की फाइलों की जांच पड़ताल की. दरअसल, लोकायुक्त उज्जैन को घटिया सामग्री से सड़कों के निर्माण होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद टीम ने रतलाम पहुंचकर अधिकारियों से पूछताछ की.

LOKAYUKTA TEAM RATLAM NAGAR NIGAM
रतलाम नगर निगम में जांच करने पहुंची लोकायुक्त टीम (ETV Bharat)

रतलाम: भ्रष्टाचार और फर्जी रजिस्ट्री कांड से सुर्खियों में आए रतलाम नगर निगम में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त उज्जैन की टीम जांच करने नगर निगम रतलाम पहुंची. हालांकि लोकायुक्त की टीम फर्जी रजिस्ट्री मामले की नहीं बल्कि शहर में बनी घटिया सड़कों की जांच के लिए यहां पहुंची थी. जिसकी जांच के बाद लोकायुक्त की टीम अपने साथ रतलाम नगर निगम की सड़कों से संबंधित दस्तावेज भी लेकर गई.

रतलाम नगर निगम में जांच करने पहुंची लोकायुक्त टीम (ETV Bharat)

लोकायुक्त टीम ने अधिकारियों से की पूछताछ
दरअसल बीते साल शहर के कई इलाकों में सीमेंट कंक्रीट की सड़कों का निर्माण किया गया था, लेकिन महीने भर बाद ही सड़के उखड़ने लगी थी. घटिया निर्माण की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को की गई. लोकायुक्त की टीम ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और गुरुवार को लोकायुक्त का दल नगर निगम के लोक निर्माण विभाग में इन सड़कों की फाइल खंगालने पहुंचा था. लोकायुक्त टीम ने सड़क निर्माण के टेंडर की शर्तों की जांच की है. इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों से भी पूछताछ की.

ये भी पढ़ें:

भगवा गमछा पहन पहुंची लोकायुक्त की टीम, सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

"बिल पास कराना है तो डेढ़ लाख देने पड़ेंगे" रिटायर्ड टीचर से 50 हजार रिश्वत लेते लेखापाल गिरफ्त में

घटिया सामग्री से किया गया था सड़कों का कार्य
गौरतलब है कि शहर के बीचों-बीच इन घटिया सड़कों का निर्माण हुआ था. जिससे शहर के लोगों के टैक्स का पैसा नगर निगम के जिम्मेदारों ने शहरवासियों को घटिया सड़क की सौगात देने में बर्बाद कर दिया. इस मामले पर उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि ''पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को कुछ सड़कों के घटिया निर्माण कार्य की शिकायत मिली थी. जिनमें चांदनी चौक से गणेश देवरी, श्मशान रोड, घास बाजार और भी कुछ रोड हैं जिनका निर्माण बहुत घटिया क्वालिटी से हुआ है जिससे यह उखड़ गई हैं. विगत दो-तीन सालों में ये सड़कें बनी हैं. हमने नगर निगम में उन सड़कों से संबंधित फाइलें देखी हैं. ये जांच अभी चल रही है और जांच के बाद भी इसमें कुछ कहा जाएगा.''

रतलाम: भ्रष्टाचार और फर्जी रजिस्ट्री कांड से सुर्खियों में आए रतलाम नगर निगम में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त उज्जैन की टीम जांच करने नगर निगम रतलाम पहुंची. हालांकि लोकायुक्त की टीम फर्जी रजिस्ट्री मामले की नहीं बल्कि शहर में बनी घटिया सड़कों की जांच के लिए यहां पहुंची थी. जिसकी जांच के बाद लोकायुक्त की टीम अपने साथ रतलाम नगर निगम की सड़कों से संबंधित दस्तावेज भी लेकर गई.

रतलाम नगर निगम में जांच करने पहुंची लोकायुक्त टीम (ETV Bharat)

लोकायुक्त टीम ने अधिकारियों से की पूछताछ
दरअसल बीते साल शहर के कई इलाकों में सीमेंट कंक्रीट की सड़कों का निर्माण किया गया था, लेकिन महीने भर बाद ही सड़के उखड़ने लगी थी. घटिया निर्माण की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को की गई. लोकायुक्त की टीम ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और गुरुवार को लोकायुक्त का दल नगर निगम के लोक निर्माण विभाग में इन सड़कों की फाइल खंगालने पहुंचा था. लोकायुक्त टीम ने सड़क निर्माण के टेंडर की शर्तों की जांच की है. इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों से भी पूछताछ की.

ये भी पढ़ें:

भगवा गमछा पहन पहुंची लोकायुक्त की टीम, सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

"बिल पास कराना है तो डेढ़ लाख देने पड़ेंगे" रिटायर्ड टीचर से 50 हजार रिश्वत लेते लेखापाल गिरफ्त में

घटिया सामग्री से किया गया था सड़कों का कार्य
गौरतलब है कि शहर के बीचों-बीच इन घटिया सड़कों का निर्माण हुआ था. जिससे शहर के लोगों के टैक्स का पैसा नगर निगम के जिम्मेदारों ने शहरवासियों को घटिया सड़क की सौगात देने में बर्बाद कर दिया. इस मामले पर उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि ''पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को कुछ सड़कों के घटिया निर्माण कार्य की शिकायत मिली थी. जिनमें चांदनी चौक से गणेश देवरी, श्मशान रोड, घास बाजार और भी कुछ रोड हैं जिनका निर्माण बहुत घटिया क्वालिटी से हुआ है जिससे यह उखड़ गई हैं. विगत दो-तीन सालों में ये सड़कें बनी हैं. हमने नगर निगम में उन सड़कों से संबंधित फाइलें देखी हैं. ये जांच अभी चल रही है और जांच के बाद भी इसमें कुछ कहा जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.