उज्जैन: शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे रामघाट समेत कई घाटों पर स्थित मंदिर पानी में डूब गए हैं. शिप्रा नदी के रामघाट पर आरती स्थल और पंडों द्वारा तर्पण पूजा के लिए उपयोग किए जाने वाले स्थल भी जलमग्न हो गए हैं. ऐसी स्थिति में देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना करना मुश्किल हो गया है.
2 दिनों से लगातार बारिश जारी
उज्जैन में रविवार से ही कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण उज्जैन की कई सड़कें पानी में डूब गई हैं. सोमवार रात को लगभग एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. सोमवार रात को 1.14 इंच बारिश दर्ज की गई है. सोमवार देर रात से ही शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था और सुबह होते-होते रामघाट पर कई मंदिर पानी में डूब गए.
ये भी पढ़ें: शिप्रा नदी में अचानक बढ़ा जल स्तर, बहने लगी गाड़ियां, फिर लोगों ने किया कुछ ऐसा... श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन भादो के लिए भस्मारती दर्शन व्यवस्था में चेंज, नया नियम जान लें |
घाटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात
शिप्रा में जलस्तर बढ़ जाने के बावजूद कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर घाट पर डुबकी लगाते हुए नजर आए. हालांकि एहतियात के तौर पर एसडीईआरएफ, होमगार्ड और पुलिस की टीमों को घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. वहीं, वेधशाला के अनुसार बीती रात उज्जैन का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार रात से एक डिग्री कम था.