ETV Bharat / state

उज्जैन के रामघाट पर बड़ा हादसा टला, अचानक गहराई में डूबने लगा परिवार, शिप्रा तैराक दल ने बचाई जान - family drowned Ram Ghat - FAMILY DROWNED RAM GHAT

उज्जैन के रामघाट पर शनिवार को इंदौर से आए एक परिवार के पांच सदस्य अचानक शिप्रा नदी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद शिप्रा तैराक दल के सदस्यों ने बिना समय गंवाए पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

family drowned Ram Ghat
रामघाट पर बड़ा हादसा टला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Aug 11, 2024, 10:04 AM IST

उज्जैन: शनिवार को शिप्रा नदी के रामघाट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इंदौर से देव दर्शन के लिए आए एक परिवार के पांच सदस्य अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए शिप्रा तैराक दल के बहादुर सदस्यों ने तत्परता से कार्रवाई की और पांचों लोगों की जान बचा ली. घटना उस समय हुई जब इंदौर से आया परिवार रामघाट पर स्नान कर रहा था. अचानक परिवार के पांच सदस्य गहरे पानी में चले गए और उनकी हालत गंभीर हो गई. इस स्थिति में शिप्रा तैराक दल के कालू कहार ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी.

रामघाट पर डूबे लोगों का रेस्क्यू (ETV Bharat)

शिप्रा तैराक दल ने बचाई जान
घाट पर मौजूद उमा ने लाइफ सेविंग किट का उपयोग करते हुए तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि कालू ने गोता लगाकर बाकी दो लोगों की जान बचाई. इस साहसिक घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. माँ शिप्रा तैराक दल के संतोष सोलंकी ने बताया कि, ''मानसून के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर लगातार बदल रहा है, जिससे डूबने की घटनाएं बढ़ गई हैं.'' बीते एक महीने में तैराक दल ने कई लोगों को डूबने से बचाया है, लेकिन शनिवार को हुई इस घटना में तैराक दल के दो सदस्यों ने एक साथ पांच लोगों की जान बचाने का कारनामा किया.

Also Read:

उतावली नदी में जलमग्न हुआ रपटा, बुरहानपुर के कई गांवों का संपर्क टूटा, बाढ़ में आवागमन ठप

मध्यप्रदेश में 3 साइक्लोन सिस्टम सक्रिय, 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें- अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

पन्ना में भारी बारिश से आमजन परेशान, लबालब हुए नदी नाले, जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग

उफनती नदी के बीच फंसा ट्रैक्टर
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिससे क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए जान को जोखिम में डालकर उफनते नदी नालों को पार कर रहे हैं. शुक्रवार को एक टैक्टर चालक की लापरवाही देखने को मिली. कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा गणेश गांव से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में एक ग्रामीण अपने ट्रैक्टर को उफान मारती मौसमी नदी से गुजार देता हैं. मौसमी नदी पार करते वक्त नदी के बीच ट्रैक्टर पहुंचते ही आधे से भी ज्यादा डूब जाता है. गनीमत रही कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकाल लाता है. अगर पानी का बहाव तेज होता तो चालक सहित ट्रैक्टर की जान माल का खतरा हो सकता था.

उज्जैन: शनिवार को शिप्रा नदी के रामघाट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इंदौर से देव दर्शन के लिए आए एक परिवार के पांच सदस्य अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए शिप्रा तैराक दल के बहादुर सदस्यों ने तत्परता से कार्रवाई की और पांचों लोगों की जान बचा ली. घटना उस समय हुई जब इंदौर से आया परिवार रामघाट पर स्नान कर रहा था. अचानक परिवार के पांच सदस्य गहरे पानी में चले गए और उनकी हालत गंभीर हो गई. इस स्थिति में शिप्रा तैराक दल के कालू कहार ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी.

रामघाट पर डूबे लोगों का रेस्क्यू (ETV Bharat)

शिप्रा तैराक दल ने बचाई जान
घाट पर मौजूद उमा ने लाइफ सेविंग किट का उपयोग करते हुए तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि कालू ने गोता लगाकर बाकी दो लोगों की जान बचाई. इस साहसिक घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. माँ शिप्रा तैराक दल के संतोष सोलंकी ने बताया कि, ''मानसून के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर लगातार बदल रहा है, जिससे डूबने की घटनाएं बढ़ गई हैं.'' बीते एक महीने में तैराक दल ने कई लोगों को डूबने से बचाया है, लेकिन शनिवार को हुई इस घटना में तैराक दल के दो सदस्यों ने एक साथ पांच लोगों की जान बचाने का कारनामा किया.

Also Read:

उतावली नदी में जलमग्न हुआ रपटा, बुरहानपुर के कई गांवों का संपर्क टूटा, बाढ़ में आवागमन ठप

मध्यप्रदेश में 3 साइक्लोन सिस्टम सक्रिय, 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें- अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

पन्ना में भारी बारिश से आमजन परेशान, लबालब हुए नदी नाले, जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग

उफनती नदी के बीच फंसा ट्रैक्टर
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिससे क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए जान को जोखिम में डालकर उफनते नदी नालों को पार कर रहे हैं. शुक्रवार को एक टैक्टर चालक की लापरवाही देखने को मिली. कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा गणेश गांव से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में एक ग्रामीण अपने ट्रैक्टर को उफान मारती मौसमी नदी से गुजार देता हैं. मौसमी नदी पार करते वक्त नदी के बीच ट्रैक्टर पहुंचते ही आधे से भी ज्यादा डूब जाता है. गनीमत रही कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकाल लाता है. अगर पानी का बहाव तेज होता तो चालक सहित ट्रैक्टर की जान माल का खतरा हो सकता था.

Last Updated : Aug 11, 2024, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.