उज्जैन: श्रावण माह में भगवान महाकाल के भक्तों की सुरक्षा के लिए तैनात उज्जैन पुलिस की डॉग स्क्वाड की टीम का डॉग 'खली' भी उपवास करता है. महाकाल मंदिर की ड्यूटी पर तैनात रहने वाले खली को विशेष रूप से सोमवार को केवल दूध पर रखा जाता है, क्योंकि पेडिग्री में नॉनवेज शामिल होता है.
महाकाल का अनोखा भक्त
श्रावण मास के पवित्र सोमवार को जहां लाखों भक्त भगवान महाकाल की उपासना करते हैं. वहीं उज्जैन पुलिस का डॉग स्क्वाड का सदस्य खली भी इस श्रद्धा में शामिल हो गया है. खली, हाल ही में शाजापुर से उज्जैन आया है और वह महाकाल मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बन चुका है. श्रावण के सोमवारों पर खली को दूध के अलावा कुछ नहीं दिया जाता, क्योंकि मंदिर में ड्यूटी के दौरान उसे पेडिग्री में मौजूद नॉनवेज से दूर रखा जाता है. खली की ड्यूटी न केवल मंदिर परिसर में बल्कि शाम को महाकाल की सवारी में भी होती है.
सोमवार को सिर्फ पीता है दूध
उपनिरक्षक महेश शर्मा ने बताया कि "खली को रोजाना दूध, रोटी और पेडिग्री दी जाती है, लेकिन श्रावण के सोमवार के दिन उसे सिर्फ दूध पर रखा जाता है. खली का यह पहला सावन उज्जैन में गुजरा है. मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही खली भगवान महाकाल के शिखर को नमन करता है और अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेता है." खली के हैंडलर विनोद मीणा ने बताया कि "खली अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाता है और महाकाल की सुरक्षा का जिम्मा उठाता है."
यहां पढ़ें... सावन के चौथे सोमवार पर बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती, बैलगाड़ी पर सवार होकर करेंगे नगर भ्रमण |
महाकाल के प्रति आस्था
श्रावण के महीने में महाकाल की सुरक्षा में तैनात उज्जैन पुलिस का डॉग 'खली' भक्तों के समान श्रद्धा और निष्ठा के साथ अपना फर्ज निभा रहा है. यह सिर्फ एक सुरक्षा अधिकारी नहीं, बल्कि महाकाल के प्रति अपनी आस्था के साथ मंदिर की सुरक्षा में संलग्न है.