ETV Bharat / state

51 लाख रु के नोटों से महादेव का श्रृंगार, उज्जैन के बड़नगर महादेव मंदिर में 23 मार्च तक हो सकेंगे दर्शन - mp ujjain updates

Buddeshwardham mahadev decoration : आज से 4 साल पहले यहां पर फूलों से श्रृंगार किया जाता था लेकिन फूल जल्द ही सूख जाते थे, जिसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसके बाद नोटों से श्रृंगार करने की परंपरा शुरू की

Buddeshwardham mahadev decoration
51 लाख रु के नोटों से महादेव का श्रृंगार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 6:38 PM IST

51 लाख रु के नोटों से महादेव का श्रृंगार

उज्जैन. जिले से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील में महाशिवरात्रि पर्व से लेकर 23 मार्च तक एक मेले का आयोजन किया जाता है. यहां पर बड़नगर में बुद्धेश्वरधाम मंदिर में इस बार 51 लाख रुपए के नोटों से महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया है. जिसमें एक रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नोटों की गड्डियां शामिल हैं. खास बात ये है कि 51 लाख रु का शृंगार को भगवान भरोसे छोड़कर रखा गया है, इसके लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त सुरक्षा नहीं रखी गई हैं.

4 साल पहले शुरू हुई थी ये परंपरा

बताया जाता है कि आज से 4 साल पहले यहां पर फूलों से श्रृंगार किया जाता था लेकिन फूल जल्द ही सूख जाते थे, जिसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसके बाद नोटों से श्रृंगार करने की परंपरा शुरू की और 4 वर्षों से लगातार नोटों से श्रृंगार किया जा रहा है.

भगवान के चरणों में लाखों रु अर्पित करते हैं भक्त

उज्जैन बड़नगर तहसील में भक्त भगवान बुद्धेश्वरधाम मंदिर में श्रृंगार के लिए हजारों और लाखों रु तक अर्पित कर देते हैं. यहां कई बड़े-बड़े व्यापारी दिल खोलकर दान करते हैं. वहीं मंदिर में किए गए लाखों के दान के लिए न तो कोई पुलिस रहती है और न कोई सुरक्षा. ये सब भगवान महादेव के भरोसे ही रहता है. दीपावली के वक्त यहां माता लक्ष्मी के मंदिर में लाखों करोड़ों रुपए रतलाम के व्यापारी श्रृंगार के लिए दान देते हैं.

महाशिवरात्रि से लगता है मेला

उज्जैन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के दौरान हर साल मंदिर को सजाया जाता था. वहीं इस बार महाशिवरात्रि मेले में 51 लाख रु के नोटों से श्रृंगार किया गया है. नोटों का हार मुकुट और अन्य तरह की लड़िया बनाकर मंदिर को और भी आकर्षक बनाया गया है.

Read more -

गदर-2 के विलन मनीष वाधवा पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में, बिहार के डिप्टी सीएम ने भी किए दर्शन

उज्जैन में महाशिवरात्रि के बाद अब भोलेनाथ कल देंगे भव्य रिसेप्शन, भक्तों ने बांटे निमंत्रण पत्र

कब हुआ कितने रुपयों से श्रृंगार

उज्जैन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित महेश पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले के दौरान मंदिर समिति बीते चार वर्षों से नोटों से श्रृंगार कर रही है.

  • 2021 में 7 लाख के नोटों से श्रृंगार
  • 2022 में 11 लाख के नोटों से श्रृंगार
  • 2023 में 21 लाख के नोटों से श्रृंगार
  • 2024 में 51 लाख के नोटों से श्रृंगार

51 लाख रु के नोटों से महादेव का श्रृंगार

उज्जैन. जिले से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील में महाशिवरात्रि पर्व से लेकर 23 मार्च तक एक मेले का आयोजन किया जाता है. यहां पर बड़नगर में बुद्धेश्वरधाम मंदिर में इस बार 51 लाख रुपए के नोटों से महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया है. जिसमें एक रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नोटों की गड्डियां शामिल हैं. खास बात ये है कि 51 लाख रु का शृंगार को भगवान भरोसे छोड़कर रखा गया है, इसके लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त सुरक्षा नहीं रखी गई हैं.

4 साल पहले शुरू हुई थी ये परंपरा

बताया जाता है कि आज से 4 साल पहले यहां पर फूलों से श्रृंगार किया जाता था लेकिन फूल जल्द ही सूख जाते थे, जिसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसके बाद नोटों से श्रृंगार करने की परंपरा शुरू की और 4 वर्षों से लगातार नोटों से श्रृंगार किया जा रहा है.

भगवान के चरणों में लाखों रु अर्पित करते हैं भक्त

उज्जैन बड़नगर तहसील में भक्त भगवान बुद्धेश्वरधाम मंदिर में श्रृंगार के लिए हजारों और लाखों रु तक अर्पित कर देते हैं. यहां कई बड़े-बड़े व्यापारी दिल खोलकर दान करते हैं. वहीं मंदिर में किए गए लाखों के दान के लिए न तो कोई पुलिस रहती है और न कोई सुरक्षा. ये सब भगवान महादेव के भरोसे ही रहता है. दीपावली के वक्त यहां माता लक्ष्मी के मंदिर में लाखों करोड़ों रुपए रतलाम के व्यापारी श्रृंगार के लिए दान देते हैं.

महाशिवरात्रि से लगता है मेला

उज्जैन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के दौरान हर साल मंदिर को सजाया जाता था. वहीं इस बार महाशिवरात्रि मेले में 51 लाख रु के नोटों से श्रृंगार किया गया है. नोटों का हार मुकुट और अन्य तरह की लड़िया बनाकर मंदिर को और भी आकर्षक बनाया गया है.

Read more -

गदर-2 के विलन मनीष वाधवा पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में, बिहार के डिप्टी सीएम ने भी किए दर्शन

उज्जैन में महाशिवरात्रि के बाद अब भोलेनाथ कल देंगे भव्य रिसेप्शन, भक्तों ने बांटे निमंत्रण पत्र

कब हुआ कितने रुपयों से श्रृंगार

उज्जैन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित महेश पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले के दौरान मंदिर समिति बीते चार वर्षों से नोटों से श्रृंगार कर रही है.

  • 2021 में 7 लाख के नोटों से श्रृंगार
  • 2022 में 11 लाख के नोटों से श्रृंगार
  • 2023 में 21 लाख के नोटों से श्रृंगार
  • 2024 में 51 लाख के नोटों से श्रृंगार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.