ETV Bharat / state

दिल्ली के पंचशील विहार में युगांडा की महिला का शव कमरे में मिला, इलाके में मचा हड़कंप - Ugandan woman found dead in delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 4:42 PM IST

Ugandan woman found dead in Delhi: दिल्ली में रह रही युगांडा की महिला का शव उसी के कमरे में मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

युगांडा की महिला का शव कमरे में मिला
युगांडा की महिला का शव कमरे में मिला (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी के पंचशील विहार इलाके में युगांडा गणराज्य की रहने वाली 42 वर्ष की महिला का शव, उसी के कमरे में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वह बतौर हेयर ड्रेसर काम करती थी. महिला की दोस्त ने जब घर पर आकर देखा तो वह कमरे के फर्श पर मिली. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिनांक 18 जून को रात करीब 10:51 बजे मालवीय नगर पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसमें पंचशील विहार मालवीय नगर के एक घर में युगांडा की महिला के बेहोश होने की बात पता चली. इसके बाद उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं क्राइम टीम द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हीट स्ट्रोक से तीन और मरीजों की मौत, सफदरजंग में दो और RML हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि महिला पिछले तीन महीने से अपनी महिला मित्र के साथ रह रही थी. मंगलवार को उसकी महिला मित्र 3:30 बजे कमरे से बाहर गई थी, जिसके बाद वह शाम करीब 5:30 बजे वापस लौटकर आई. उसने सोचा कि महिला सो रही है, लेकिन जब कुछ देर बार को उसने उसके सवाल का कोई जवाब नहीं दिया तो लोगों और पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने कहा कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर करीब 10 राउंड फायरिंग, एक की मौत; गैंगवार की जताई जा रही आशंका

नई दिल्ली: राजधानी के पंचशील विहार इलाके में युगांडा गणराज्य की रहने वाली 42 वर्ष की महिला का शव, उसी के कमरे में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वह बतौर हेयर ड्रेसर काम करती थी. महिला की दोस्त ने जब घर पर आकर देखा तो वह कमरे के फर्श पर मिली. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिनांक 18 जून को रात करीब 10:51 बजे मालवीय नगर पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसमें पंचशील विहार मालवीय नगर के एक घर में युगांडा की महिला के बेहोश होने की बात पता चली. इसके बाद उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं क्राइम टीम द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हीट स्ट्रोक से तीन और मरीजों की मौत, सफदरजंग में दो और RML हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि महिला पिछले तीन महीने से अपनी महिला मित्र के साथ रह रही थी. मंगलवार को उसकी महिला मित्र 3:30 बजे कमरे से बाहर गई थी, जिसके बाद वह शाम करीब 5:30 बजे वापस लौटकर आई. उसने सोचा कि महिला सो रही है, लेकिन जब कुछ देर बार को उसने उसके सवाल का कोई जवाब नहीं दिया तो लोगों और पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने कहा कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर करीब 10 राउंड फायरिंग, एक की मौत; गैंगवार की जताई जा रही आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.