रुद्रपुर: पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के घर के बाहर हवा में फायरिंग कर दी. साथ ही युवकों पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रेशमबाड़ी में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में अवधेश गुप्ता निवासी रेशमबाड़ी रुद्रपुर ने बताया कि उसका पेसों को लेकर एक युवक से विवाद हो गया था. 29 दिसंबर की रात्रि में आरोपी युवक अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर के बाहर आया गया. इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए जागरण के लिए इकट्ठा किए गए पैसों की डिमांड कर डाली.
शोर सुन कर पंडाल में बैठे कुछ लोग घटनास्थल पर आ गए. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने लोगों के साथ मारपीट की. आरोप है कि भीड़ एकत्रित होने पर आरोपियों ने हवा में फायर कर दी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक हाथों में तमंचे लहराते दिखाई दे रहे हैं. सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि बीती देर रात फायरिंग की सूचना मिली थी. मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-