ETV Bharat / state

यूडीएच मंत्री ने किया साफ, शांति धारीवाल के प्रोजेक्ट रिवरफ्रंट की होगी जांच, पूर्व मंत्री की संलिप्तता दिखी, तो करेंगे उजागर - INVESTIGATION OF CHAMBAL RIVERFRONT

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि कोटो के चंबल रिवरफ्रंट की जांच की जाएगी. इसकी कमियों को भी उजागर किया जाएगा.

Investigation Of Chambal Riverfront
चंबल रिवरफ्रंट की होगी जांच (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2024, 3:58 PM IST

जयपुर: पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चंबल रिवरफ्रंट की जांच की होगी. इसके अलावा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के जिन भी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की आशंका हैं, उन सभी की जांच की जाएगी. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन प्रोजेक्ट्स के जांच की बात कहते हुए स्पष्ट किया कि प्रोजेक्ट्स में कमी पाए जाने पर पिछली सरकार के किसी मंत्री की संलिप्तता सामने आती है, तो उसे भी उजागर की जाएगा.

यूडीएच मंत्री ने शांति धारीवाल को लेकर दिया स्पष्ट बयान (ETV Bharat Jaipur)

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के अंतिम दिनों की जांच के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति बनी हुई है. बाकी जो काम है, उनके लिए मुख्यमंत्री से दो बार चर्चा हो चुकी है कि जांच ले लिए कोई अधिकारियों की कमेटी बने या मंत्रिमंडल की उप समिति बने. उन्होंने कहा कि जिन भी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की आशंका है. कहीं सीवरेज, कहीं निर्माण कार्य तो कहीं दो महीने में सड़क उखड़ने की गंभीर शिकायतें हैं. जांच में यदि कमी पाई जाती है, तो और उसमें पिछली सरकार के किसी मंत्री की संलिप्तता सामने आती है तो वो भी उजागर की जाएगी.

पढ़ें: कोटा रिवरफ्रंट को गैर-कानूनी बता एनजीटी से ध्वस्त करने की मांग... यूआईटी, कलेक्टर व आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया को नोटिस

हिंडौन सिटी का नाला: खर्रा ने उदाहरण दिया कि कांग्रेस कार्यकाल में करोड़ों रुपए खर्च कर हिंडौन सिटी में एक नाला बनाया गया था. जिस उद्देश्य से वो नाला बनाया गया था, उसका 25 परसेंट भी उपयोग नहीं हो रहा है. उसका लेवल गलत है. जिसकी वजह से वहां जलभराव की समस्या हो गई. खर्रा ने बताया कि कोटा रिवरफ्रंट बनने के बाद उसे पहली भारी बरसात का सामना करना पड़ा है. रिवरफ्रंट में 1000 करोड़ से ज्यादा रुपए का खर्चा हुआ है. सूचना है कि रिवरफ्रंट में कुछ डैमेज हुए हैं. इसका आकलन करने के बाद गुणवत्ता की भी जांच होगी.

पढ़ें: रिवरफ्रंट और सिटी पार्क के शेष बचे कामों का होगा रिव्यू, केडीए के लिए राज्य सरकार से मांगेंगे स्टॉफ: टी रविकांत - Review Meeting

जयपुर के जवाहर सर्किल पर बनाए गए तोरण द्वार में भी डैमेज की शिकायतें मिली हैं. इस पर खर्रा ने स्पष्ट किया कि जैसे-जैसे जो काम हुए हैं और उनकी गुणवत्ता खराब होने के कारण अगर उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान हुआ है, इस तरह की शिकायतें जैसे-जैसे संज्ञान में आएंगी, गंभीरता के साथ उन सब की जांच करवाई जाएगी.

जयपुर: पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चंबल रिवरफ्रंट की जांच की होगी. इसके अलावा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के जिन भी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की आशंका हैं, उन सभी की जांच की जाएगी. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन प्रोजेक्ट्स के जांच की बात कहते हुए स्पष्ट किया कि प्रोजेक्ट्स में कमी पाए जाने पर पिछली सरकार के किसी मंत्री की संलिप्तता सामने आती है, तो उसे भी उजागर की जाएगा.

यूडीएच मंत्री ने शांति धारीवाल को लेकर दिया स्पष्ट बयान (ETV Bharat Jaipur)

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के अंतिम दिनों की जांच के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति बनी हुई है. बाकी जो काम है, उनके लिए मुख्यमंत्री से दो बार चर्चा हो चुकी है कि जांच ले लिए कोई अधिकारियों की कमेटी बने या मंत्रिमंडल की उप समिति बने. उन्होंने कहा कि जिन भी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की आशंका है. कहीं सीवरेज, कहीं निर्माण कार्य तो कहीं दो महीने में सड़क उखड़ने की गंभीर शिकायतें हैं. जांच में यदि कमी पाई जाती है, तो और उसमें पिछली सरकार के किसी मंत्री की संलिप्तता सामने आती है तो वो भी उजागर की जाएगी.

पढ़ें: कोटा रिवरफ्रंट को गैर-कानूनी बता एनजीटी से ध्वस्त करने की मांग... यूआईटी, कलेक्टर व आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया को नोटिस

हिंडौन सिटी का नाला: खर्रा ने उदाहरण दिया कि कांग्रेस कार्यकाल में करोड़ों रुपए खर्च कर हिंडौन सिटी में एक नाला बनाया गया था. जिस उद्देश्य से वो नाला बनाया गया था, उसका 25 परसेंट भी उपयोग नहीं हो रहा है. उसका लेवल गलत है. जिसकी वजह से वहां जलभराव की समस्या हो गई. खर्रा ने बताया कि कोटा रिवरफ्रंट बनने के बाद उसे पहली भारी बरसात का सामना करना पड़ा है. रिवरफ्रंट में 1000 करोड़ से ज्यादा रुपए का खर्चा हुआ है. सूचना है कि रिवरफ्रंट में कुछ डैमेज हुए हैं. इसका आकलन करने के बाद गुणवत्ता की भी जांच होगी.

पढ़ें: रिवरफ्रंट और सिटी पार्क के शेष बचे कामों का होगा रिव्यू, केडीए के लिए राज्य सरकार से मांगेंगे स्टॉफ: टी रविकांत - Review Meeting

जयपुर के जवाहर सर्किल पर बनाए गए तोरण द्वार में भी डैमेज की शिकायतें मिली हैं. इस पर खर्रा ने स्पष्ट किया कि जैसे-जैसे जो काम हुए हैं और उनकी गुणवत्ता खराब होने के कारण अगर उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान हुआ है, इस तरह की शिकायतें जैसे-जैसे संज्ञान में आएंगी, गंभीरता के साथ उन सब की जांच करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.