ETV Bharat / state

'राहुल के साथ तेजस्वी ड्राइविंग सीट पर, बिहार से होकर दिल्ली जाएगा रास्ता' : उदयनारायण चौधरी - Jamui Lok Sabha seat

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल हुंकार भरना शुरू कर दिए हैं. जमुई सीट पर उम्मीदवारी को लेकर उदयनारायण चौधरी ने बड़ी बात कही है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार में ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ नेता करार दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 4:14 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 4:49 PM IST

उदयनारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर, राजद

जमुई : राजद के नेता और पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी जमुई लोकसभा सीट पर लड़ने के सवाल को पार्टी के ऊपर टाल गए. उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि चुनाव लड़ाने का काम पार्टी के ऊपर है. इसी बीच उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली तक जाने का रास्ता बिहार से होकर निकलता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में ड्राइविंग सीट पर बैठ चुके हैं. ऐसे में बिहार में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. जिसका संदेश पूरे देश पर जाएगा.

"महात्मा गांधी जी को भी आजादी दिलाने के लिए बिहार ही आना पड़ा था, 2024 में दिल्ली में झंड़ा फहराने का काम बिहार से होगा. तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर राहुल गांधी के साथ बैठ गए हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा और जन विश्वास यात्रा के साथ युवा सड़कों पर निकल पड़े हैं." - उदयनारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर, राजद

जमुई से चुनाव लड़ेंगे उदयनारायण चौधरी? : लोकसभा चुनाव 2024 का रण अब सामने है. ऐसे में जोड़तोड़ और गठबंधन प्रत्याशी के नामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कई तरह के कयास लगाऐ जा रहे हैं. एक गठबंधन के नेताओं के द्वारा दूसरे गठबंधन के नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप के साथ-साथ छींटाकशी की जा रही है. एक दूसरे का मीन मेख निकाला जा रहा है. चिराग पासवान को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है.

कौन होगा उम्मीदवार : चिराग पासवान की स्थितियां बदल चुकी हैं चिराग पासवान से अलग होकर चाचा पशुपति पारस भी एनडीए के साथ हैं. दूसरी तरफ नीतीश कुमार महागठबंधन से निकलकर एनडीए गठबंधन के साथ हो लिऐ हैं. ऐसे में एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन का जमुई से लोकसभा प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. चिराग पासवान खुलकर नहीं बोल रहे हैं. जबकि उदयनारायण चौधरी ने इस सीट की उम्मीदवारी को लेकर मंशा जता दी है.

''यह पार्टी जिसको तय कर देगी वो हमारा जमुई का उम्मीदवार होगा. वो चाहे उदयनारायण चौधरी हों या कोई और हों, जिस उम्मीदवार को पार्टी अपना सिम्बल देगी वो उम्मीदवार राजद का या महागठबंधन का होगा." - उदयनारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर, राजद

उदयनारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर, राजद

जमुई : राजद के नेता और पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी जमुई लोकसभा सीट पर लड़ने के सवाल को पार्टी के ऊपर टाल गए. उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि चुनाव लड़ाने का काम पार्टी के ऊपर है. इसी बीच उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली तक जाने का रास्ता बिहार से होकर निकलता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में ड्राइविंग सीट पर बैठ चुके हैं. ऐसे में बिहार में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. जिसका संदेश पूरे देश पर जाएगा.

"महात्मा गांधी जी को भी आजादी दिलाने के लिए बिहार ही आना पड़ा था, 2024 में दिल्ली में झंड़ा फहराने का काम बिहार से होगा. तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर राहुल गांधी के साथ बैठ गए हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा और जन विश्वास यात्रा के साथ युवा सड़कों पर निकल पड़े हैं." - उदयनारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर, राजद

जमुई से चुनाव लड़ेंगे उदयनारायण चौधरी? : लोकसभा चुनाव 2024 का रण अब सामने है. ऐसे में जोड़तोड़ और गठबंधन प्रत्याशी के नामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कई तरह के कयास लगाऐ जा रहे हैं. एक गठबंधन के नेताओं के द्वारा दूसरे गठबंधन के नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप के साथ-साथ छींटाकशी की जा रही है. एक दूसरे का मीन मेख निकाला जा रहा है. चिराग पासवान को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है.

कौन होगा उम्मीदवार : चिराग पासवान की स्थितियां बदल चुकी हैं चिराग पासवान से अलग होकर चाचा पशुपति पारस भी एनडीए के साथ हैं. दूसरी तरफ नीतीश कुमार महागठबंधन से निकलकर एनडीए गठबंधन के साथ हो लिऐ हैं. ऐसे में एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन का जमुई से लोकसभा प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. चिराग पासवान खुलकर नहीं बोल रहे हैं. जबकि उदयनारायण चौधरी ने इस सीट की उम्मीदवारी को लेकर मंशा जता दी है.

''यह पार्टी जिसको तय कर देगी वो हमारा जमुई का उम्मीदवार होगा. वो चाहे उदयनारायण चौधरी हों या कोई और हों, जिस उम्मीदवार को पार्टी अपना सिम्बल देगी वो उम्मीदवार राजद का या महागठबंधन का होगा." - उदयनारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर, राजद

Last Updated : Feb 24, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.