चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद लगातार कांग्रेस मंथन कर रही है. हालांकि केंद्रीय नेतृत्व को हर को लेकर रिपोर्ट भी सौंपी जा चुकी है. इसके बावजूद हरियाणा कांग्रेस फिर से हर की वजहों को जाने के लिए कमेटी का गठन कर चुकी है. हरियाणा में आखिर कांग्रेस पार्टी की हार क्यों हुई? क्या इसके लिए पार्टी का संगठन ना बनना भी जिम्मेदार था? इन सभी बातों को लेकर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने अपनी राय रखी.
'चुनाव में हुआ EVM खेल': उदयभान ने हरियाणा के चुनावी नतीजों पर कहा कि कांग्रेस क्या इन नतीजों की कोई भी अपेक्षा नहीं कर रहा था. न कोई मीडिया, न टीवी न चैनल, न एग्जिटपोल, न आईबी और न सीआईडी सभी आश्चर्यचकित है कि यह हुआ तो क्या? ये सब EVM का खेला हुआ है और कुछ नहीं है, मैंडेट चुराया गया है. तो वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस की अपनी कमियां भी हर की वजह है, तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि हारने के बाद गलतियां निकाली जाती है. कांग्रेस ने बीजेपी के बराबर ही वोट लिए हैं. सरकार बनने में कोई ज्यादा अंतर नहीं है, थोड़ा ही है. छोटी मोटी कमियां निकालती हैं और पता भी लगता है.
कांग्रेस संगठन न बनने पर बोले उदयभान: उदयभान ने साफ तौर पर कहा कि मन की पार्टी का संगठन ना बनना भी हार की वजह रही है. हालांकि सभी कांग्रेस के लोगों ने मिलकर अच्छे से चुनाव लड़ा है. 10 साल से संगठन ना बने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 10 साल से संगठन नहीं बना वह हार की सबसे बड़ी वजह है. लोग भी सोचते हैं कि आखिर कांग्रेस का 10 साल से संगठन क्यों नहीं बना. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इसके लिए कोई व्यक्ति विशेष जिम्मेदार है, तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को सोचना चाहिए, कि आखिर संगठन क्यों नहीं बना. कहां कमी रही और कौन व्यक्ति है. जिसकी वजह से संगठन नहीं बना? कौन इसके लिए दोषी है, यह बताना चाहिए. जो दोषी है उस पर कार्रवाई करो.
शैलजा को लेकर क्या बोले उदयभान: स्टेट यूनिट की तरफ से पूरा काम कर लिया गया था. क्या आप मानते हैं कि प्रभारी का बदलना भी इसकी वजह रही? हमसे जब भी संगठन के बारे में जानकारी मांगी गई, तो हमने वह सारी चीज़ अपनी तरफ से पूरी कर ली. हमारे मुताबिक होता तो एक साल पहले संगठन बन चुका होता. किसकी वजह से संगठन नहीं बना इसके बारे में प्रभारी ही बता सकते हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह प्रभारी ही बता सकते हैं. क्या चुनाव की हार के लिए कुमारी शैलजा का चुनाव प्रचार से पीछे हट जाना भी वजह रही? इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर वह दो-चार दिन प्रचार में नहीं रहीं. अपनी क्षमता के मुताबिक उन्होंने भी मेहनत की है. सभी नेताओं ने पूरी मेहनत की है.
'कमेटी हार पर करेगी मंथन': चुनाव आयोग की तरफ से कांग्रेस की शिकायत को खारिज किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उदयभान ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ की है. चुनाव आयोग भी जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट जाने की भी तैयारी है. जो हम कर सकते हैं, उसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस की तरफ से बनाई गई मंथन के लिए कमेटी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कि हमने जो कमेटी बनाई है. जो बीजेपी की तरफ से चुनाव के दौरान गलत प्रैक्टिस की गई है. कमेटी उसकी जांच करेगी. वह सभी उम्मीदवारों से फीडबैक ले रहे हैं. वह कमेटी का काम है. हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस की जो कमी आ रही उसकी जांच क्या योग कमेटी नहीं करेगी. इस पर उन्होंने कहा कि उसके लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अलग से बनी हुई है.
विधायक दल के नेता पर क्या बोले नेता जी ?: अभी तक कांग्रेस का विधायक दल का नेता न बनने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उदयभान ने कहा कि 13 तारीख को विधानसभा का सत्र है. उम्मीद करते हैं कि उससे पहले विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. कांग्रेस नेतृत्व अभी महाराष्ट्र झारखंड के चुनाव में व्यस्त है, जिसकी वजह से अभी तक विधायक दल के नेता का ऐलान नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस की हार की जांच के लिए बनी कमेटी पर सियासी घमासान, क्या इससे निकलेगा कोई समाधान?
ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में मिली करारी हार पर कांग्रेस का मंथन, 9 नवंबर को कमेटी करेगी खुलासा