ETV Bharat / state

बागोलिया बांध में डायवर्ट होकर आएगा उदयसागर का पानी, उदयपुर DM ने DPR को दी मंजूरी

उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने डीएमएफटी के तहत बांध में उदयसागर का पानी डायवर्ट करने की जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार की गई 190 करोड़ की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब मावली इलाके के लोगों की सिंचाई व पेयजल की समस्या दूर होने की उम्मीद है.

Udaipur Dm Approves DPR
बागोलिया बांध में डायवर्ट होगा उदयसागर का पानी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 11:25 AM IST

उदयपुर. जिले के मावली क्षेत्र के लोगों की पेयजल व सिंचाई के पानी को लेकर बरसों से चली आ रही समस्या का अब जल्द ही समाधान होने वाला है. क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी की कोशिश रंग लाती दिख रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने डीएमएफटी के तहत बांध में उदयसागर का पानी डायवर्ट करने की जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार की गई 190 करोड़ की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी है.

पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक मार्च को मावली दौरे के दौरान क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने आग्रह किया था कि मावली क्षेत्र को पेयजल व सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए बागोलिया बांध को उदय सागर बांध से फीडर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान करें. इस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देने को कहा. जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भी इसे गंभीरता से लेकर सकारात्मक रूख दिखाया. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल दूसरे ही दिन बागोलिया बांध पहुंचे और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में 180 एमसीएफटी पानी उदयसागर से नहर से बागोलिया बांध को डायवर्ट करने पर सहमति बनी. यह पानी पूर्व में हिन्दुस्तान जिंक को दिया जा रहा था, लेकिन एसटीपी बनने के बाद से यह पानी बच रहा था. उसी पानी को बागोलिया बांध में भेजने की कवायद के लिए जल संसाधन विभाग ने 190 करोड़ की डीपीआर बनाकर प्रस्तुत की जिसे डीएमएफटी की बैठक में जिला कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान की.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर के इस शख्स के पास है शिव पर आधारित प्राचीन स्टांप पेपर का कलेक्शन

अब तक केवल तीन बार भरा बांध : बागोलिया बांध की कुल भराव क्षमता 686 एमसीएफटी है. अपने निर्माण वर्ष 1956 से लेकर आज तक बांध मात्र 3 बार वर्ष 1973, 1983 व 2006 में पूरा भरा है. बागोलिया बांध से मावली क्षेत्र के 17 गांवों का कुल सिंचित क्षेत्र 3676 हैक्टेयर है. बागोलिया फीडर की लम्बाई 30.6 किमी होगी जो उदयसागर की बायीं मुख्य नहर से निकलेगी. बागोलिया बांध में पानी की आवक होने से 17 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी व सालों पुरानी उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा.

उदयपुर. जिले के मावली क्षेत्र के लोगों की पेयजल व सिंचाई के पानी को लेकर बरसों से चली आ रही समस्या का अब जल्द ही समाधान होने वाला है. क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी की कोशिश रंग लाती दिख रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने डीएमएफटी के तहत बांध में उदयसागर का पानी डायवर्ट करने की जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार की गई 190 करोड़ की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी है.

पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक मार्च को मावली दौरे के दौरान क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने आग्रह किया था कि मावली क्षेत्र को पेयजल व सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए बागोलिया बांध को उदय सागर बांध से फीडर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान करें. इस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देने को कहा. जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भी इसे गंभीरता से लेकर सकारात्मक रूख दिखाया. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल दूसरे ही दिन बागोलिया बांध पहुंचे और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में 180 एमसीएफटी पानी उदयसागर से नहर से बागोलिया बांध को डायवर्ट करने पर सहमति बनी. यह पानी पूर्व में हिन्दुस्तान जिंक को दिया जा रहा था, लेकिन एसटीपी बनने के बाद से यह पानी बच रहा था. उसी पानी को बागोलिया बांध में भेजने की कवायद के लिए जल संसाधन विभाग ने 190 करोड़ की डीपीआर बनाकर प्रस्तुत की जिसे डीएमएफटी की बैठक में जिला कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान की.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर के इस शख्स के पास है शिव पर आधारित प्राचीन स्टांप पेपर का कलेक्शन

अब तक केवल तीन बार भरा बांध : बागोलिया बांध की कुल भराव क्षमता 686 एमसीएफटी है. अपने निर्माण वर्ष 1956 से लेकर आज तक बांध मात्र 3 बार वर्ष 1973, 1983 व 2006 में पूरा भरा है. बागोलिया बांध से मावली क्षेत्र के 17 गांवों का कुल सिंचित क्षेत्र 3676 हैक्टेयर है. बागोलिया फीडर की लम्बाई 30.6 किमी होगी जो उदयसागर की बायीं मुख्य नहर से निकलेगी. बागोलिया बांध में पानी की आवक होने से 17 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी व सालों पुरानी उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.