उदयपुर. देशभर के मेडिकल एवं दंत चिकित्सकों व विद्यार्थियों के संगठन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एनएमओकोन 2025 आगामी 1 व 2 मार्च 2025 को उदयपुर के रवीन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा ने नई दिल्ली में निर्माण भवन स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय में इस अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया.
एनएमओ के उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष और सेटेलाइट अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल जैन ने बताया कि महाराणा प्रताप के नाम से उदयपुर और मेवाड़ विश्वभर में प्रसिद्ध है. इसीलिए उदयपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की थीम महाराणा प्रताप पर रखी गई है. अधिवेशन से एक दिन पूर्व साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो उदयपुर से प्रारम्भ होकर नाथद्वारा एवं हल्दीघाटी होते हुए टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केंद्र पर समाप्त होगी.
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में पूरे देश से लगभग 2000 मेडिकल व दंत चिकित्सक तथा चिकित्सा विद्यार्थी भाग लेंगे. इस दौरान साइंटिफिक पेपर प्रेजेंटेशन, ई-पोस्टर प्रेजेंटेशन व मेडिकल-डेंटल क्विज का आयोजन किया जाएगा. जैन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा पोस्टर विमोचन के अवसर पर एनएमओ के अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ चंद्रभानु त्रिपाठी, सचिव डॉ अश्विनी टंडन, संगठन मंत्री डॉ पुनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ अक्षय चंद धारीवाल, मार्गदर्शक मंडल से डॉ दीपक शुक्ला, डॉ पवन गुप्ता, दिल्ली एनएमओ अध्यक्ष डॉ संजय राय, राजस्थान संगठन मंत्री डॉ गिरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे.