उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच चाकू बाजी की घटना के बाद मचे बवाल के बाद उदयपुर धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उदयपुर के बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली. रविवार को महिलाएं बाजार में राखी खरीदती हुई नजर आई. तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली.क्योंकि पिछले दो दिनों से उदयपुर में तनाव का माहौल नजर आ रहा था.उदयपुर शासन प्रशासन का कहना है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. बता दे की उदयपुर जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए और नेटबंदी को आगे बढ़ाया है.
जिला प्रशासन ने बढाई 24 घंटे के लिए और नेटबंदी : स्कूली बच्चों के विवाद के बाद उदयपुर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर की गई नेटबंदी 24 घंटे और बढ़ा दी गई हैं. 17 अगस्त रात 10 बजे से निलंबित की गई इंटरनेट सेवाएं अब 19 अगस्त रात 10 बजे तक बाधित रहेंगी. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने रविवार शाम को आदेश जारी किए.संभागीय आयुक्त भट्ट ने जारी आदेश में कहा कि जिला उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं 19 अगस्त को रात 10 बजे तक स्थगित रखी जाएं.
एडीएम को सौंपा ज्ञापन : शहर में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य से अंजुमन तालीमुल इस्लाम और मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन आगे आए और अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा तथा शुक्रवार को हुई घटना की निंदा करते हुए घायल छात्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी के नेतृत्व में रविवार को अपराह्न कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर के नाम सौंपे. ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के सरकारी विद्यालय में दो छात्रों के मध्य हुए आपसी झगड़े में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, इस घटना की अंजुमन तालीमुल इस्लाम और समस्त मुस्लिम समाज निंदा करता है. ज्ञापन में अंजुमन तालीमुल इस्लाम और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने घायल छात्र के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.
![भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भी की मुलाकात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-08-2024/rj-7203313-03udaipurstoryrajasthan-netbankingcrime-ordertop_18082024230650_1808f_1724002610_664.jpg)
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भी की मुलाकात : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सासंद सीपी जोशी भी रविवार को उदयपुर पहुंचे जहां उन्होंने एमबी अस्पताल में डॉक्टरों से चाकू के हमले से घायल स्कूली छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली और छात्र के इलाज में किसी प्रकार की कमी ना आने की बात कहते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सांसद सीपी जोशी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में रही. बच्चे को सही इलाज और दोषियों को सजा मिले इस दिशा में तेज गति से कार्रवाई की जा रही है. सांसद सीपी जोशी ने आमजन द्वारा अफवाहों पर ध्यान ना देकर शहर में शांति बनी रहे इसके लिए सहयोग करने की बात कही.