ETV Bharat / state

Leopard Controversy : राजकुमार रोत बोले- मन्नालाल का मानसिक संतुलन बिगड़ा, बुखार आने पर भी BAP को जिम्मेदार ठहराएंगे

आदमखोर लेपर्ड पर गरमाई राजनीति. बीएपी सांसद रोत का पलटवार, बोले- लेपर्ड को पकड़ने में नाकाम रही सरकार. सांसद मन्नालाल रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ा.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Rajkumar Roat
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत (ETV Bharat)

डूंगरपुर: उदयपुर जिले के गोगुंदा का आदमखोर लेपर्ड को लेकर वार-पलटवार शुरू हो गया है. उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत की ओर से आदमखोर लेपर्ड और भारत आदिवासी पार्टी को जोड़कर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से आदिवासी अंचल में राजनीति गरमा गई है. बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से बाप पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने सांसद मन्नालाल की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि मन्नालाल का मानसिक संतुलन इस कदर बिगड़ चूका है कि उन्हें बुखार भी आ जाए तो वे इसके लिए भारत आदिवासी पार्टी को जिम्मेदार ठहराएंगे.

राजकुमार रोत ने बुधवार को वीडियो जारी कर कहा कि गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड लगातार इंसानों और पशुओं को अपना शिकार बना रहा है. वहीं, भाजपा के नेता अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हुए गंदी राजनीति कर रहे हैं. सांसद रोत ने कहा कि गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड से ग्रामीणों को बचाने के कार्य में लगे बाप पार्टी के 16 कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया.

रोत ने उदयपुर सांसद रावत पर साधा निशाना (ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें : आदमखोर पैंथर कहीं BAP ने तो नहीं छोड़ा ? भाजपा सांसद रावत ने कही बड़ी बात, यहां जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि आदमखोर लेपर्ड कहीं बाप पार्टी ने राजनीतिक हथियार के रूप में तो जंगल में नहीं भेजे. सांसद मन्नालाल और सांसद राजकुमार रोत के बिच चल रही इस जुबानी जंग से आदिवासी अंचल की राजनीति गरमा गई है.

डूंगरपुर: उदयपुर जिले के गोगुंदा का आदमखोर लेपर्ड को लेकर वार-पलटवार शुरू हो गया है. उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत की ओर से आदमखोर लेपर्ड और भारत आदिवासी पार्टी को जोड़कर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से आदिवासी अंचल में राजनीति गरमा गई है. बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से बाप पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने सांसद मन्नालाल की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि मन्नालाल का मानसिक संतुलन इस कदर बिगड़ चूका है कि उन्हें बुखार भी आ जाए तो वे इसके लिए भारत आदिवासी पार्टी को जिम्मेदार ठहराएंगे.

राजकुमार रोत ने बुधवार को वीडियो जारी कर कहा कि गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड लगातार इंसानों और पशुओं को अपना शिकार बना रहा है. वहीं, भाजपा के नेता अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हुए गंदी राजनीति कर रहे हैं. सांसद रोत ने कहा कि गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड से ग्रामीणों को बचाने के कार्य में लगे बाप पार्टी के 16 कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया.

रोत ने उदयपुर सांसद रावत पर साधा निशाना (ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें : आदमखोर पैंथर कहीं BAP ने तो नहीं छोड़ा ? भाजपा सांसद रावत ने कही बड़ी बात, यहां जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि आदमखोर लेपर्ड कहीं बाप पार्टी ने राजनीतिक हथियार के रूप में तो जंगल में नहीं भेजे. सांसद मन्नालाल और सांसद राजकुमार रोत के बिच चल रही इस जुबानी जंग से आदिवासी अंचल की राजनीति गरमा गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.