ETV Bharat / state

खारी नदी में बने एनिकट में नहाने गए दो युवक डूबे, दोनों के शव किए रेस्क्यू - 2 Young Men Drowned To Death - 2 YOUNG MEN DROWNED TO DEATH

भीलवाड़ा के आसींद क्षेत्र के शंभूगढ़ में खारी नदी पर बने एनिकट में डूबने के चलते दो युवकों की मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है.

2 Young Men Drowned To Death
एनिकट में नहाने गए दो युवक डूबे (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 5:28 PM IST

भीलवाड़ा: जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र के शंभूगढ़ कस्बे के पास खारी नदी में बने एनिकट डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों युवकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है. दोनों युवकों की पहचान शंभुगढ़ थाना क्षेत्र के आमेसर गांव निवासी पवन वैष्णव और राजू बलाई के रूप में हुई है.

दरअसल, पिछले दिनों हुई बरसात के बाद खारी नदी में पानी की आवक हुई है. जहां शंभूगढ़ कस्बे में सागस बाबा के स्थान पर एनिकट बना हुआ है. एनिकट में पवन वैष्णव और राजू बलाई नहा रहे थे. नहाते समय अचानक गहरे गड्ढे में चले जाने के कारण दोनों युवक पानी में डूब गए. पास ही नहा रहे अन्य युवकों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की.

पढ़ें: फ्रूट विक्रेता की गहरे पानी मे डूबने से हुई मौत

शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह रावत ने बताया कि शंभूगढ़ कस्बे के पास खारी नदी का एक एनिकट बना हुआ है. शुक्रवार दोपहर को थाना क्षेत्र के आमेसर गांव निवासी 22 वर्षीय पवन वैष्णव व 20 वर्षीय राजू बलाई एनिकट में नहा रहे थे. इसी दौरान अचानक गहरे गड्ढे में चले जाने के कारण दोनों डूब गए. दोनों के शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

पढ़ें: सिरोही में दो अलग-अलग हादसों में डूबे दो युवक, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी - Youth died due to drowning

7 साल बाद आया नदी में पानी: आसींद क्षेत्र से गुजरने वाली खारी नदी में 7 साल बाद पानी आने से ग्रामीणों में उत्साह है. शंभूगढ़ कस्बे के निकट बने एनिकट में क्षेत्र से काफी युवा नहाने आ रहे हैं. आमेसर गांव निवासी दोनों युवक आज इस एनिकट में नहाने के लिए आए और दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई. वर्ष 2017 में खारी नदी में पानी आया था. इस बार हाल ही में 14 अगस्त को हुई बरसात के बाद 18 अगस्त को शंभूगढ़ कस्बे के निकट नदी का पानी पहुंचा था.

भीलवाड़ा: जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र के शंभूगढ़ कस्बे के पास खारी नदी में बने एनिकट डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों युवकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है. दोनों युवकों की पहचान शंभुगढ़ थाना क्षेत्र के आमेसर गांव निवासी पवन वैष्णव और राजू बलाई के रूप में हुई है.

दरअसल, पिछले दिनों हुई बरसात के बाद खारी नदी में पानी की आवक हुई है. जहां शंभूगढ़ कस्बे में सागस बाबा के स्थान पर एनिकट बना हुआ है. एनिकट में पवन वैष्णव और राजू बलाई नहा रहे थे. नहाते समय अचानक गहरे गड्ढे में चले जाने के कारण दोनों युवक पानी में डूब गए. पास ही नहा रहे अन्य युवकों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की.

पढ़ें: फ्रूट विक्रेता की गहरे पानी मे डूबने से हुई मौत

शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह रावत ने बताया कि शंभूगढ़ कस्बे के पास खारी नदी का एक एनिकट बना हुआ है. शुक्रवार दोपहर को थाना क्षेत्र के आमेसर गांव निवासी 22 वर्षीय पवन वैष्णव व 20 वर्षीय राजू बलाई एनिकट में नहा रहे थे. इसी दौरान अचानक गहरे गड्ढे में चले जाने के कारण दोनों डूब गए. दोनों के शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

पढ़ें: सिरोही में दो अलग-अलग हादसों में डूबे दो युवक, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी - Youth died due to drowning

7 साल बाद आया नदी में पानी: आसींद क्षेत्र से गुजरने वाली खारी नदी में 7 साल बाद पानी आने से ग्रामीणों में उत्साह है. शंभूगढ़ कस्बे के निकट बने एनिकट में क्षेत्र से काफी युवा नहाने आ रहे हैं. आमेसर गांव निवासी दोनों युवक आज इस एनिकट में नहाने के लिए आए और दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई. वर्ष 2017 में खारी नदी में पानी आया था. इस बार हाल ही में 14 अगस्त को हुई बरसात के बाद 18 अगस्त को शंभूगढ़ कस्बे के निकट नदी का पानी पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.