पलामू: सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द के इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में दो युवकों को गोली लगी है. दोनों एक को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
जख्मी युवक उदित प्रसाद एवं मंटू चौरसिया चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा के इलाके के रहने वाले हैं. दोनों युवक पड़वा थाना क्षेत्र से चैनपुर के पथरा स्थित अपने घर जा रहे थे इसी क्रम में सिंगर खुर्द में नेशनल हाईवे 75 पर दोनों युवकों को गोली लगी है.
गोली लगने के बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी थाना को दी थी. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दोनों को रेफर कर दिया गया था जिसके बाद दोनों को पलामू के एक बड़े निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. गोली किसके द्वारा मारी गई है यह जानकारी अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है.
दोनों युवकों के जांघ में गोली लगी है. घटना के बाद थाना की पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है और सर्च अभियान चला रही है. घटना बुधवार को रात नौ बजे के करीब की है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने घटना के पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में छानबीन किया जा रहा है. सदर थाना में तैनात एएसआई नबी अंसारी ने बताया कि दोनों युवकों की जांघ में गोली लगी है.
ये भी पढ़ें-