ETV Bharat / state

सुपौल में मेला देखने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो की स्थिति नाजुक - Supaul road accident - SUPAUL ROAD ACCIDENT

Supaul Road Accident: सुपौल में मेला देखने त्रिवेणीगंज जा रहे चार युवकों में से दो की सड़क हादसे में मौत हो घई है जबकि दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सड़क किनारे एक हाइवा खड़ी थी जिसमें कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा है.

Supaul road accident
मेला देखने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 12:48 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. सुपौल त्रिवेणीगंज मार्ग पर बघला पुल के समीप एक हाइवा खड़ी थी. इसमें पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. कार पर कुल चार युवक सवार थे. इस दुर्घटना में में कार पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीरी रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

सुपौल में रफ्तार का कहर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिपरा थाना क्षेत्र निवासी चार युवक देर रात हैरियर गाड़ी से मेला देखने त्रिवेणीगंज जा रहे थे. इसी दरम्यान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला पुल के समीप सड़क पर खड़ी एक हाइवा गाड़ी से कार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

हाइवा और कार की भिड़ंत में दो की मौत: इस दुर्घटना में कार पर सवार चार युवकों में से दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसको इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है. मृतक युवक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा वार्ड नंबर 09 निवासी मिथिलेश कुमार ठाकुर और रामनगर पंचायत के ज्ञानशू कुमार के रूप में हुई है.

दो युवकों की हालत गंभीर: वहीं इस घटना में घायल दो युवक में थुमहा पंचायत के बेलोखड़ा निवासी राजा कुमार और बसहा के अमन कुमार बताए गए हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार बालू व्यवसायी को रौंदा, इलाज के दौरान मौत - Accident In Gopalganj

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. सुपौल त्रिवेणीगंज मार्ग पर बघला पुल के समीप एक हाइवा खड़ी थी. इसमें पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. कार पर कुल चार युवक सवार थे. इस दुर्घटना में में कार पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीरी रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

सुपौल में रफ्तार का कहर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिपरा थाना क्षेत्र निवासी चार युवक देर रात हैरियर गाड़ी से मेला देखने त्रिवेणीगंज जा रहे थे. इसी दरम्यान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला पुल के समीप सड़क पर खड़ी एक हाइवा गाड़ी से कार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

हाइवा और कार की भिड़ंत में दो की मौत: इस दुर्घटना में कार पर सवार चार युवकों में से दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसको इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है. मृतक युवक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा वार्ड नंबर 09 निवासी मिथिलेश कुमार ठाकुर और रामनगर पंचायत के ज्ञानशू कुमार के रूप में हुई है.

दो युवकों की हालत गंभीर: वहीं इस घटना में घायल दो युवक में थुमहा पंचायत के बेलोखड़ा निवासी राजा कुमार और बसहा के अमन कुमार बताए गए हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार बालू व्यवसायी को रौंदा, इलाज के दौरान मौत - Accident In Gopalganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.