अल्मोड़ा: सोमेश्वर तहसील के रनमन के पास कोसी नदी में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई. द्वाराहाट के रहने वाले युवक कौसानी से वापस लौट रहे थे. तभी कोसी में नहाने के लिए उतरे थे. जिसमें वे डूब गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने पंचनामा कर शवों को अल्मोड़ा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी सूचना परिजनों को भी दी. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. दोनों मृतकों में से एक युवक की सात दिन पहले विवाह हुआ था.
पुलिस के अनुसार रविवार को कौसानी के रुद्रधारी मंदिर में द्वाराहाट से छह युवक दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी सभी युवक गर्मी के कारण सोमेश्वर रनमन के पास नहाने के लिए कोसी नदी में उतर गए. इस दौरान नदी के गहराई वाले स्थान पर नहाते हुए दो युवक चले गए. जिसके बाद वे डूबते चले गए. दोनों को डूबता देख साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें डूबने से नहीं बचा सके. दोनों के डूबने से चीख पुकार मच गई. इसकी सूचना सोमेश्वर थाना पुलिस को दी गई.
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकालकर सोमेश्वर के उप जिला चिकित्सालय भेजा. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की शिनाख्त द्वाराहाट निवासी पंकज रौतेला (25) पुत्र श्याम सिंह रौतेला तथा धीरज रौतेला (26) पुत्र देवेंद्र रौतेला के रूप में की गई. थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह ने बताया शवों को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
एक युवक का कुछ दिन पूर्व हुआ था विवाह: कोसी नदी में डूब कर जान गंवाने वाले युवकों में से एक पंकज रौतेला की विगत 8 जून को विवाह हुआ था. इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर दिल्ली- यूपी के पर्यटकों का वाहन नदी में समाया, 14 लोगों की मौत, 12 घायल
ये भी पढ़ेंः नींद की झपकी ने लील ली 14 जानें, सदमे में कई परिवार, उत्तराखंड सड़क हादसे की वजह आई सामने