शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.
दरअसल, बुधवार को थाना सेहरामऊ दक्षिणी छेत्र के बींगपु गांव के पास बेकाबू डीसीएम ने पहले ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. इसके बाद उसने यात्रियों से भरे टेंपो को भी टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
इस मामले में सीओ सदर अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि बुधवार को थाना सेहरामऊ दक्षिणी के बीवीपुर गांव के पास टाटा मैजिक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहां दो लोगों की मौत हो गई.
सहारनपुर में सड़क दुर्घटना में दो की मौत: सहारनपुर में मंगलवार की रात सड़क हादसा हो गया. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, एक बाइक पर तीन लोग छुटमलपुर की ओर से आ रहे थे, जैसे ही वह बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुबका के पास पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
हादसे में दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. उसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं.
यह भी पढ़ें: 12 श्रद्धालुओं की मौत का जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, बोला- नींद आ गई थी, इसलिए हो गया हादसा
यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा; ऑटो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत