रांचीः राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक स्कूटी से प्रेस क्लब और लोकायुक्त कार्यालय के बीच से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और दोनों युवकों को रौंद दिया.
बेहद तेज रफ्तार में थी गाड़ी
शनिवार देर रात शहर के करमटोली चौक से ठीक पहले प्रेस क्लब और लोकायुक्त कार्यालय के बीच एक तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद डाला. इस घटना में स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों को रिम्स ले गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया. लालपुर पुलिस ने मौके से गाड़ी को जब्त कर लिया है. मृतकों की पहचान 27 वर्षीय अनुज कुमार और 25 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में हुई है.
स्कूटी मोड़ते ही हुआ हादसा
दरअसल प्रेस क्लब और लोकायुक्त कार्यालय के पास स्कूटी मोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ है. लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि स्कूटी सवार दोनों युवक लोकायुक्त कार्यालय के पास अपनी स्कूटी को मोड़ रहे थे. उसी वक्त तेज रफ्तार गाड़ी (JH 01EN 0011) करमटोली की ओर जा रही थी. तेज रफ्तार होने की वजह से चालक ने संतुलन खो दिया और स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी.
पकड़ा गया चालक
स्कूटी को टक्कर मारने के बाद गाड़ी में सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से एक को पकड़ लिया गया. इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार अन्य युवक मौके से भाग गए. पुलिस की टीम ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई है, उनमें अनुज कुमार गढ़वा का रहने वाला है जबकि अंकुश कुमार रांची के कांके रोड के जेपी रोड का रहने वाला है.
इसे भी पढे़ं- पाकुड़ में सड़क दुर्घटनाः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत - Road Accident in Pakur