पाकुड़: जिला में मुफसिल थाना क्षेत्र के झीकरहट्टी गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही मुफसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को जब्त कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मुफसिल थाना की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के समशेरगंज थाना क्षेत्र एलिजावाद निवासी 24 वर्षीय मो. एजदाकी और 35 वर्षीय वरिस्टर बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक कालिकापुर लखनपुर ग्रामीण सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
ग्रामीणों के द्वारा इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुफसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके साथ दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस ने दोनों की पहचान कर परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी है.
वहीं ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक तेज गति से बाइक चला रहा था, जिस कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और उनकी मोटरसाइकिल पेड़ में जा टकराई. इस जोरदार टक्कर के कारण घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. इस हादसे को लेकर मुफसिल सहायक अवर निरीक्षक सुराई तापे ने कहा कि इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के हत्यारिन मोड़ पर बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, लगभग 20 लोग घायल
इसे भी पढ़ें- तालाब में पलट गया कोलकाता से लखीसराय जा रहा मालवाहक, कोहरा बनी वजह
इसे भी पढ़ें- गुमला में सड़क हादसाः दो बाइक की टक्कर में 2 की मौत, तीन घायल