गुमलाः जिला में डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह पंचायत अंतर्गत बिर्री पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो बाइक की सीधी भिड़ंत होने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार, शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार से आ रही बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और उसमें सवार लोग हवा में उछल गये. जिससे सभी सड़क पर ही इधर-उधर गिर गए.
वहीं ग्रामीणों एवं राहगीरों के सहयोग से 108 नंबर में फोन किया व पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर एंबुलेंस के पहुंचने पर सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है.
इस हादसे में मारे गये लोगों में अनमोल कुजूर (35 वर्ष) पिता लाजरुस कुजूर ग्राम बिर्री और पिंगल मिंज (30 वर्ष) पिता एडवर्ड मिंज शामिल हैं. वहीं घायलों में जेम्स मिंज (45 वर्ष) पिता स्व. गब्रियल मिंज ग्राम बिर्री, प्रताप केरकेट्टा पिता बसिल केरकेट्टा (30 वर्ष) भेलवतला एवं माइकल बरवा (32 वर्ष) पिता प्रकाश बरवा भेलवतला के नाम शामिल हैं.
इसको लेकर डुमरी एसआई मनोज कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद नवाडीह मुखिया चेतनलाल मिंज एवं जूरमु मुखिया प्रदीप मिंज अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों का हाल जाना, साथ ही दुर्घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया.
इसे भी पढ़ें- बेटी का बर्थ डे मनाकर घर से निकले युवक की मिली लाश, हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें- खूंटी में सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से कई यात्री घायल
इसे भी पढ़ें- सड़क पर डंप बालू के कारण हादसे में बाइक सवार शख्स की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम