ETV Bharat / state

सफाई करते समय करंट लगने से युवक की मौत, बचाने के प्रयास में दोस्त की भी गई जान - Two youths died electric shock - TWO YOUTHS DIED ELECTRIC SHOCK

युवक घर की सफाई करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. युवक को तड़पता देख उसका दोस्त उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी.

Etv Bharat
करंट की चपेट में आकर दो युवकों की मौत (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 1:52 PM IST

करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, मृतक के चाचा ने दी जानकारी (video credit: etv bharat)

मिर्जापुर : जिले के पड़री थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में शुक्रवार सुबह उस समय चीख पुकार मच गई, जब बिजली करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक घर की सफाई कर रहा था. सफाई करते करते वह टीन शेड में चला गया. वहां खींचे गए केबल के तार से टीन शेड के पोल में करंट उतर गया. इससे सफाई कर रहा इस्तियाक करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए अमन दौड़ पड़ा, लेकिन वह भी करं ट की चपेट में आ गया. परिजनों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई कटवाई. परिजन दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले गए. वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़े-करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, बेसमेंट में कबूतर पकड़ते वक्त हुआ हादसा

इस्तियाक के चाचा मंचू ने बताया, कि वह घर की सफाई कर रहा था. इस दौरान इस्तियाक टीन शेड में सफाई करते-करते पहुंच गया. टीन शेड में लगे पोल में करंट उतरा हुआ था. इसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया. इस्तियाक को बचाने के लिए उसका दोस्त अमन भी भागा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया.

पड़री थाना प्रभारी विजय शंकर ने बताया, कि दो युवकों की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़े-हापुड़ में हाईटेंशन लाइन से टकराया कैंटर, छत पर बैठे दो कांवड़ियों की कंरट लगने से मौत - Kanwar Yatra 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.