धौलपुर. जिले में विद्युत निगम की लापरवाही के कारण आज फिर दो युवको की मौत हो गई. जिले में बारिश के दिनों में लगातार विद्युत तार टूट कर गिरने के हादसे सामने आ रहे हैं. जिले भर में विद्युत निगम के आला अधिकारियों की लापरवाही लगातार देखी जा रही है. कभी कम वोल्टेज आना, तो कभी ज्यादा वोल्टेज आने से हादसे होना और कभी तार टूट जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. लेकिन विद्युत तंत्र व्यवस्था को दुरुस्त करने की किसी ने जहमत तक नहीं उठाई हैं.
जिले के कंचनपुर थाना इलाके के सादपुरा गांव में करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय दामोदर पुत्र रामजीलाल की मौत हो गई. मृतक दामोदर रविवार को घर से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेतों की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में बारिश की वजह से ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आने से वह मौके पर अचेत हो गया और उसकी मौत हो गई.
दूसरा करंट हादसा धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी गांव में हुआ. जहां 25 वर्षीय ललित पुत्र रामनिवास शर्मा घर का कचरा फेंकने बाहर गया था. तभी पास में लगे ट्रांसफार्मर के नीचे जमीन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर वह मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई हैं. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं.