गया: बिहार के गया में धान की रोपनी कर रहे दो युवकों की वज्रपात से मौत हो गई है. वहीं धान रोपनी में जुटी एक महिला वज्रपात से झुलस कर घायल हो गई. यह घटना बुधवार की है. वहीं, जिले के कुछ और स्थानों पर भी वज्रपात से कुछ लोगों के झुलसकर घायल होने की खबर है. इस तरह की घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. घटना जिले के डोभी थाना क्षेत्र की है.
धान की रोपनी के दौरान वज्रपात: जानकारी के अनुसार डोभी थाना के बजौरा पंचायत के घटेरिया और शिवरतीपुर में धान की रोपनी में लोग जुटे थे. इसी बीच अचानक हुए वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला भी झुलसकर घायल हो गई है. यह महिला भी धान की रोपनी में जुटी हुई थी. मृतकों की पहचान बजौरा पंचायत के शिवरतीपुर निवासी सिताब यादव के पुत्र पवन कुमार और घटेरिया के कृष्ण यादव के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई है.
महिला एएनएमएमसीएच रेफर: वहीं शिवरतीपुर की महिला जो झुलसकर गंभीर हुई है, उसकी पहचान फुनूर मांझी की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है. घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
कई मवेशियों की भी मौत: वही, वज्रपात से कई मवेशियों की भी मौत हो गई है. गया के डोभी के अलावे वजीरगंज प्रखंड के इलाके में भी वज्रपात से कुछ मवेशियों की मौत से हुई है. गया के डोभी के इलाके में चार मवेशियों की मौत हुई है. वहीं, दो युवकों की वज्रपात से मौत हो जाने की घटना की जानकारी के बाद डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
क्या बोले मुखिया?: इस संबंध में बजौरा पंचायत के मुखिया भूई यादव ने कहा, 'पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दो युवकों की मौत हुई है, जो धान की रोपनी के काम में अपने खेत में लगे हुए थे. यह घटना दुखद है. पीड़ित परिवार को आपदा से मिलने वाली मदद राशि दिलाई जाएगी. फिलहाल गया जिले में बारिश के बीच वज्रपात की घटना में पिछले कुछ दिनों में कई मौतें हो चुकी है. काफी लोग झुलसकर घायल हुए हैं.'
ये भी पढ़ें:
बिहार में आसमान से बरसी आफत, नवादा में बिजली गिरने से मां-बेटा समेत 6 की मौत - Nawada Lightning