ETV Bharat / state

किशनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - Two died in train accident - TWO DIED IN TRAIN ACCIDENT

Two died in train accident, अजमेर के किशनगढ़ में दो अलग-अलग ट्रेन हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, एक मृतक की शिनाख्त अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Two died in train accident
Two died in train accident
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 10:39 PM IST

अजमेर. जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ के डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर रविवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. इनमें से एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान राजारेड़ी क्षेत्र निवासी शंकर सिंह सेठी (36) पुत्र जोगेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. हादसे के दौरान शंकर राम मंदिर के पास स्थित रेलवे पटरियों को पार करने रहा था, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई.

मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मदनगंज थाने के हेड कांस्टेबल रामचंद्र मौके पर पहुंचे, जहां आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं, मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - दो सगे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 6 घायल - Clash In Dholpur

इसी तरह कृष्णापुरी इलाके में एक युवक पोल संख्या 1069/32 के पास मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस लगातार मृतक की पहचान की कोशिश कर रही है.

अजमेर. जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ के डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर रविवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. इनमें से एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान राजारेड़ी क्षेत्र निवासी शंकर सिंह सेठी (36) पुत्र जोगेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. हादसे के दौरान शंकर राम मंदिर के पास स्थित रेलवे पटरियों को पार करने रहा था, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई.

मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मदनगंज थाने के हेड कांस्टेबल रामचंद्र मौके पर पहुंचे, जहां आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं, मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - दो सगे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 6 घायल - Clash In Dholpur

इसी तरह कृष्णापुरी इलाके में एक युवक पोल संख्या 1069/32 के पास मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस लगातार मृतक की पहचान की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.