ETV Bharat / state

दर्दनाक ! केलूपोस मकान में लगी भीषण आग, मासूम बच्चा जिंदा जला, 5 साल का भाई भी झुलसा - Two Year Old Innocent Boy Burnt

राजस्थान के उदयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक केलूपोस मकान (कच्चा घर) में भीषण आग लगने से दो साल का बच्चा जिंदा जल गया, जबकि 5 साल का उसका भाई भी झुलस गया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

केलूपोस मकान में लगी भीषण आग
केलूपोस मकान में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 12:03 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक केलूपोस (कच्चे मकान) में आग लगने से एक मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से झुलस गया. अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीषण आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया.

कच्चे मकान में लगी भीषण आग : स्थानीय लोगों ने बताया कि केलूपोस यानी कच्चे मकान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब आग लगी तब मकान में दो मासूम बच्चे भी खेल रहे थे. जिसमें एक दो साल का मासूम जिंदा जल गया, जबकि 5 साल का एक बच्चा झुलस गया है. वहीं, कच्चे मकान में रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें : दौसा में बारातियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बारातियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी. घटना गोगुंदा के बेकरिया थाना क्षेत्र के उपलवास गांव स्थित उदाराम गमेती के घर की है. उदाराम और उनकी पत्नी खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. वे घर में अपने दो बच्चों को खेलते हुए हुआ छोड़ गए. सिंगा गमेती (5) और प्रवीण गमेती (2) घर में खेल रहे थे. इस दौरान घर में भीषण आग लग गई, जिसमें एक बच्चा तो जैसे तैसे खुदका बचाव करते हुए घर से बाहर निकल आया, लेकिन अपने छोटे भाई प्रवीण को नहीं बचा पाया. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने बच्चों के परिजनों को दी. इसके बाद घबरा कर परिजन घर पहुंचे तो पूरा कच्चा मकान जलकर राख हो चुका था. फिलहाल, घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक केलूपोस (कच्चे मकान) में आग लगने से एक मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से झुलस गया. अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीषण आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया.

कच्चे मकान में लगी भीषण आग : स्थानीय लोगों ने बताया कि केलूपोस यानी कच्चे मकान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब आग लगी तब मकान में दो मासूम बच्चे भी खेल रहे थे. जिसमें एक दो साल का मासूम जिंदा जल गया, जबकि 5 साल का एक बच्चा झुलस गया है. वहीं, कच्चे मकान में रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें : दौसा में बारातियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बारातियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी. घटना गोगुंदा के बेकरिया थाना क्षेत्र के उपलवास गांव स्थित उदाराम गमेती के घर की है. उदाराम और उनकी पत्नी खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. वे घर में अपने दो बच्चों को खेलते हुए हुआ छोड़ गए. सिंगा गमेती (5) और प्रवीण गमेती (2) घर में खेल रहे थे. इस दौरान घर में भीषण आग लग गई, जिसमें एक बच्चा तो जैसे तैसे खुदका बचाव करते हुए घर से बाहर निकल आया, लेकिन अपने छोटे भाई प्रवीण को नहीं बचा पाया. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने बच्चों के परिजनों को दी. इसके बाद घबरा कर परिजन घर पहुंचे तो पूरा कच्चा मकान जलकर राख हो चुका था. फिलहाल, घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.