ETV Bharat / state

करंट की चपेट में शादी का पंडाल खोल रहे दो मजदूर आए, दोनों की मौत - Death due to electric shock - DEATH DUE TO ELECTRIC SHOCK

Two workers died due to electric shock. गिरिडीह में दो लोगों की मौत से मातम पसर गया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पंडाल खोल रहे दो मजदूर की मौत बिजली के करंट से हो गयी. ये घटना आमबागान स्थित एक रिसोर्टके बाहर की है.

Two workers died due to electric shock in Giridih
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 7:51 PM IST

गिरिडीहः जिला में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बिजली तार की चपेट में दो मजदूर आ गए, जिसमें दोनों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

जानकारी देते साथी मजदूर (ETV Bharat)

वैवाहिक समारोह संपन्न होने के दूसरे दिन यानी सोमवार को पंडाल खोल रहे दो मजदूर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए. बिजली के तार की चपेट में आते ही दोनों मजदूर 20 फीट नीचे जमीन पर आ गिरे. इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई है. यह घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के आमबागान (सिहोडीह) स्थित आशीर्वाद रिसोर्ट के बाहर की है. इस हादसे में मारे गये मजदूरों में नगर थाना इलाके के धरियाडीह निवासी अंशु कुमार और मुफ्फसिल थाना इलाके के गरहाटांड निवासी आकाश कुमार शामिल है.

इस घटना को लेकर दोनों के साथ काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि रविवार को आशीर्वाद होटल में प्रीतिभोज का कार्यक्रम था. इस समारोह में गुप्ता टेंट हाउस द्वारा पंडाल लगाया था और लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. सोमवार की दोपहर में लाइट खोला जा रहा था. इसी दौरान एक मजदूर बिजली की नंगी तार के संपर्क में आ गया. अपने साथी को बचाने पहुंचा दूसरा युवक भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों जमीन पर आ गिरे.

ये हादसा होने के बाद अन्य लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बहन की डोली सजने से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी से एक दिन पहले युवक की करंट लगने से मौत - Man died due to electric shock

इसे भी पढ़ें- बिजली तार के संपर्क में आई बारातियों से भरी बस, तीन की मौत, पांच लोग झुलसे - Bus Got Electrocuted In Ranchi

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा, करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश - Young Man Dies In Giridih

गिरिडीहः जिला में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बिजली तार की चपेट में दो मजदूर आ गए, जिसमें दोनों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

जानकारी देते साथी मजदूर (ETV Bharat)

वैवाहिक समारोह संपन्न होने के दूसरे दिन यानी सोमवार को पंडाल खोल रहे दो मजदूर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए. बिजली के तार की चपेट में आते ही दोनों मजदूर 20 फीट नीचे जमीन पर आ गिरे. इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई है. यह घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के आमबागान (सिहोडीह) स्थित आशीर्वाद रिसोर्ट के बाहर की है. इस हादसे में मारे गये मजदूरों में नगर थाना इलाके के धरियाडीह निवासी अंशु कुमार और मुफ्फसिल थाना इलाके के गरहाटांड निवासी आकाश कुमार शामिल है.

इस घटना को लेकर दोनों के साथ काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि रविवार को आशीर्वाद होटल में प्रीतिभोज का कार्यक्रम था. इस समारोह में गुप्ता टेंट हाउस द्वारा पंडाल लगाया था और लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. सोमवार की दोपहर में लाइट खोला जा रहा था. इसी दौरान एक मजदूर बिजली की नंगी तार के संपर्क में आ गया. अपने साथी को बचाने पहुंचा दूसरा युवक भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों जमीन पर आ गिरे.

ये हादसा होने के बाद अन्य लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बहन की डोली सजने से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी से एक दिन पहले युवक की करंट लगने से मौत - Man died due to electric shock

इसे भी पढ़ें- बिजली तार के संपर्क में आई बारातियों से भरी बस, तीन की मौत, पांच लोग झुलसे - Bus Got Electrocuted In Ranchi

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा, करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश - Young Man Dies In Giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.