ETV Bharat / state

जालौन में ज्वैलर्स की दुकान से महिलाओं ने पार किए एक लाख के सोने के आभूषण - Jalaun News

जालौन में ज्वैलरी की दुकान से महिलाओं ने एक लाख से ज्यादा (Two women stole gold jewelery) के आभूषण पार कर दिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 7:26 AM IST

जालौन : जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुकान से महिलाओं के आभूषण पार करने का मामला सामने आया है. ज्वैलर्स की दुकान पर आईं शातिर महिलाओं ने दुकानदार की नजरें बचाकर करीब एक लाख रुपये के आभूषण पार कर दिए. आभूषणों पर हाथ साफ करने के बाद महिलाएं रफूचक्कर हो गईं. दुकानदार को मामले की जानकारी तब हुई जब वो सोने के डिब्बे गिनती कर रखने लगा, जिसमें सोने के आभूषण का डिब्बा कम मिला. दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिलाओं की टप्पेबाजी पकड़ी. जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस इन फुटेज के आधार पर महिला टप्पेबाजों की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर कोंच कस्बे की है. मंगलवार को कोंच के सर्राफा मैन मार्केट में दो शातिर महिलाएं जेवर खरीदने के बहाने चर्चित दुकान तनिष ज्वैलर्स के यहां पर पहुंचीं. दुकान मालिक दिनेश उर्फ लल्लू सोनी अपने काम में व्यस्त था. इस दौरान कांउटर पर ज्वैलर्स दुकान पर काम करने वाले राजा से महिलाओं ने सोने के गहने दिखाने को कहा. जब उनके सामने सोने के गहनों से भरे कई डिब्बे आ गए. इसी दौरान एक महिला और युवती दुकान में आ गई. उन्होंने ज्वेलर्स से कान के टॉप्स दिखाने को कहा. दोनों बातें करती रहीं और आभूषण देखती रहीं. इसी बीच आरोपी महिला ने कानों के पांच टॉप्स छिपा लिए. जिनकी कीमत एक लाख रुपए थी. महिलाओं ने बड़ी चतुराई से अपने तरीके से वारदात को अंजाम दिया और आराम से रफूचक्कर हो गईं. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ज्वैलर्स ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं को तलाश रही है.

क्षेत्राधिकारी कोंच उमेश पांडे ने बताया कि कोच कस्बे के मैन बाजार में ज्वेलरी शॉप के अंदर दो महिलाओं ने ग्राहक बनकर दुकानदार को आभूषण खरीदने के बहाने बातों में उलझाए रखते हुए सोने के आभूषण पार कर दिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया है. इन महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए कोंच कोतवाली टीम के साथ एसओजी और सर्विलांस को लगाया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

जालौन : जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुकान से महिलाओं के आभूषण पार करने का मामला सामने आया है. ज्वैलर्स की दुकान पर आईं शातिर महिलाओं ने दुकानदार की नजरें बचाकर करीब एक लाख रुपये के आभूषण पार कर दिए. आभूषणों पर हाथ साफ करने के बाद महिलाएं रफूचक्कर हो गईं. दुकानदार को मामले की जानकारी तब हुई जब वो सोने के डिब्बे गिनती कर रखने लगा, जिसमें सोने के आभूषण का डिब्बा कम मिला. दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिलाओं की टप्पेबाजी पकड़ी. जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस इन फुटेज के आधार पर महिला टप्पेबाजों की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर कोंच कस्बे की है. मंगलवार को कोंच के सर्राफा मैन मार्केट में दो शातिर महिलाएं जेवर खरीदने के बहाने चर्चित दुकान तनिष ज्वैलर्स के यहां पर पहुंचीं. दुकान मालिक दिनेश उर्फ लल्लू सोनी अपने काम में व्यस्त था. इस दौरान कांउटर पर ज्वैलर्स दुकान पर काम करने वाले राजा से महिलाओं ने सोने के गहने दिखाने को कहा. जब उनके सामने सोने के गहनों से भरे कई डिब्बे आ गए. इसी दौरान एक महिला और युवती दुकान में आ गई. उन्होंने ज्वेलर्स से कान के टॉप्स दिखाने को कहा. दोनों बातें करती रहीं और आभूषण देखती रहीं. इसी बीच आरोपी महिला ने कानों के पांच टॉप्स छिपा लिए. जिनकी कीमत एक लाख रुपए थी. महिलाओं ने बड़ी चतुराई से अपने तरीके से वारदात को अंजाम दिया और आराम से रफूचक्कर हो गईं. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ज्वैलर्स ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं को तलाश रही है.

क्षेत्राधिकारी कोंच उमेश पांडे ने बताया कि कोच कस्बे के मैन बाजार में ज्वेलरी शॉप के अंदर दो महिलाओं ने ग्राहक बनकर दुकानदार को आभूषण खरीदने के बहाने बातों में उलझाए रखते हुए सोने के आभूषण पार कर दिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया है. इन महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए कोंच कोतवाली टीम के साथ एसओजी और सर्विलांस को लगाया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : खटीमा ज्वैलर्स रमेश रस्तोगी हत्याकांड, गोली मारने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, रुपयों के लेन-देन में किया गया मर्डर

यह भी पढ़ें : कल्याण ज्वैलर्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 27.33 फीसदी बढ़ा

Last Updated : Mar 20, 2024, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.