खूंटीः जिले में गांजा तस्करी का खुलासा तोरपा पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों महिला तस्कर गांजे की खेप तोरपा से रांची लेकर जा रही थी. पुलिस ने महिला तस्करों के पास से 20 किलो गांजा, दो स्मार्टफोन और बैंक का पासबुक बरामद किया है. गिरफ्तार महिला तस्करों में सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के गंगुटोली निवासी गीता देवी और गंगुटोली निवासी 21 वर्षीय पिंकी कुमारी को गिरफ्तार किया है. पिंकी वर्तमान में पंजाब के करतारपुर में रहती हैं.
बस से रांची ले जायी जा रही थी गांजे की खेपः महिला तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि तोरपा डीएसपी खिस्टोफर केरकेट्टा ने की है. उन्होंने बताया कि महिला तस्करों की गिरफ्तारी के बाद गांजा तस्करी का खुलासा हुआ है. डीएसपी ने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि सिमडेगा से भारी मात्रा में गांजा लेकर रांची ले जाया ज रहा है. इस सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में तत्काल थाना प्रभारी ने जवानों के साथ वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.
बस की तलाशी के दौरान पुलिस ने गांजा किया बरामदः पुलिस ने जांच के क्रम में सिमडेगा से रांची जा रही मंत्री बस (संख्या JH01EF 8997) की तलाशी ली. जिसमें पुलिस ने गांजा बरामद किया. पुलिस ने महिलाओं के दो बैग भी तलाशी ली. दोनों बैग में गांजा रखा मिला. इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि गांजा को सिमडेगा से रांची ले जाया जा रहा था.
ओडिशा से सस्ती कीमत पर गांजा खरीदकर पंजाब में बिक्री करती थींः महिला तस्करों ने पुलिस को बताया कि ओडिशा से सस्ते दाम पर गांजा की खरीदारी की थी. गिरफ्तार महिला तस्कर अक्सर ओडिशा से गांजा खरीद कर पंजाब ले जाकर बेचती थी. फिलहाल गिरफ्तार महिला तस्करों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी टीम में डीएसपी खिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुअनि विवेक प्रशांत, विश्वजीत कुमार, मआ /47 अशिला भेंगरा और चौकीदार सेलविना भेंगरा शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन का अभियान बेअसर, खेतों में लहलहाने लगी अफीम की फसल
Crime News Khunti: 106 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, खूंटी पुलिस को छापेमारी में मिली सफलता