यमुनानगर: प्रताप नगर इलाके में दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रों का 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आया था. पास होने की खुशी मनाने के लिए उन्होंने पहले शराब पी और फिर नहर में उतर गए. जिसकी वजह से दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. दोनों छात्रों के शवों को नदी से बाहर निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया.
नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत: यमुनानगर जिले के प्रताप नगर इलाके में पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. एक छात्र का नाम कृष गुर्जर है, तो दूसरे का मयंक सैनी. दोनों ही 12वीं क्लास में पढ़ते थे. हाल ही में दोनों छात्रों का रिजल्ट आया था. रिजल्ट की खुशी मनाने के लिए दोनों ने पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पी और फिर नहाने के लिए पश्चिमी यमुना नहर में उतर गए.
12वीं पास होने की खुशी में दोस्तों संग पी शराब: पानी की गहराई ज्यादा होने की वजह से वो वापस नहीं लौट पाए. उसके साथी दोस्तों ने उनके घर और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर डीएसपी महावीर और प्रताप नगर थाना प्रभारी सतनाम समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. छात्रों की डूबने की खबर हवा की तरह आसपास के इलाके में फैल गई.
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच: फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को यमुना नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया और उनके शवों को परिजनों को सांप दिया. प्रताप नगर थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिमी यमुना नहर में दो छात्र डूब गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला. मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.