ETV Bharat / state

नोएडा में अलग-अलग क्षेत्रों में दो छात्रों ने की आत्महत्या, जानिए क्या रहा कारण - Two students suicide in noida - TWO STUDENTS SUICIDE IN NOIDA

Two students suicide in noida: नोएडा में दो अलग-अलग क्षेत्रों में युवक व युवती द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. छात्रों ने क्यों ऐसा कदम उठाया, आइए जानते हैं..

दो छात्रों ने की आत्महत्या
दो छात्रों ने की आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 4, 2024, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में मैनेजमेंट के छात्र सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र की है, जिसमें चौड़ा गांव में रहने वाले मैनेजमेंट के छात्र ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर आत्महत्या कर ली. वह पढ़ना नहीं चाह रहा था. इस बात को लेकर वह मानसिक दबाव में था.

प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मनीष कुमार राणा (19) ने एक सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने बताया कि वह पढ़ना नहीं चाहता था और उसे जबरन पढ़ाया जा रहा था. उसने अपने परिजनों से माफी भी मांगी है. बताया गया कि छात्र के परिजनों ने उसका दाखिला देश के एक नामी कॉलेज में करवाया था, लेकिन उसकी पढ़ने में रुचि नहीं थी. मनीष के पिता कोयले का व्यवसाय करते हैं और वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 17 में युवक ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद; जानें क्यों उठाया आत्मघाती कदम

वहीं, दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 क्षेत्र की है, जहां 17 वर्षीय छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि छात्रा स्कूल में पढ़ाई करती थी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामलों में आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शास्त्री पार्क इलाके में दंपत्ति की मौत से सनसनी, जल बोर्ड की पाइप लाइन से लटका मिला पत्नी का शव, पति की बॉडी उस्मानपुरी में मिली

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में मैनेजमेंट के छात्र सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र की है, जिसमें चौड़ा गांव में रहने वाले मैनेजमेंट के छात्र ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर आत्महत्या कर ली. वह पढ़ना नहीं चाह रहा था. इस बात को लेकर वह मानसिक दबाव में था.

प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मनीष कुमार राणा (19) ने एक सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने बताया कि वह पढ़ना नहीं चाहता था और उसे जबरन पढ़ाया जा रहा था. उसने अपने परिजनों से माफी भी मांगी है. बताया गया कि छात्र के परिजनों ने उसका दाखिला देश के एक नामी कॉलेज में करवाया था, लेकिन उसकी पढ़ने में रुचि नहीं थी. मनीष के पिता कोयले का व्यवसाय करते हैं और वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 17 में युवक ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद; जानें क्यों उठाया आत्मघाती कदम

वहीं, दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 क्षेत्र की है, जहां 17 वर्षीय छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि छात्रा स्कूल में पढ़ाई करती थी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामलों में आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शास्त्री पार्क इलाके में दंपत्ति की मौत से सनसनी, जल बोर्ड की पाइप लाइन से लटका मिला पत्नी का शव, पति की बॉडी उस्मानपुरी में मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.