बहराइच : जिले के मिहींपुरवा मोतीपुर क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज के शिक्षक पर छात्रों ने ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शिक्षक को आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल शिक्षक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बताते हैं कि दो दिन पहले शिक्षक ने 11 वीं के दो छात्रों को क्लॉस में मोबाइल चलाते देख लिया था. शिक्षक राजेंद्र वर्मा ने अनुशासनहीनता की बात कहते हुए दोनों छात्रों से उनके मोबाइल छीन लिए थे. इससे दोनों छात्र काफी नाराज हो गए थे. इसी खुन्नस में गुरुवार को दोनों छात्र क्लास में चाकू लेकर पहुंचे. शिक्षक के क्लास में पहुंचने पर दोनों छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया. शिक्षक पर चाकू से लगातार हमला किया गया. तब तक शोर मच गया और सूचना पर कॉलेज के अन्य शिक्षक-कर्मचारी भी पहुंच गए.
चाकू से हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य छात्रों और शिक्षकों की मदद से घायल को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया. हमला करने वाले दोनों बच्चे नाबालिग हैं. घायल के परिवार के लोगों ने थाने में तहरीर दी है. जबकि घायल शिक्षक का उपचार जारी है. फिलहाल आरोपी छात्र पकड़े नहीं जा सके हैं.
यह भी पढ़ें : बहराइच के बाग में 12 से ज्यादा बंदरों के शव मिले, मौत की वजह बनी पहेली