बलरामपुर: जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भूताही मोड़ के पास बुधवार की शाम पिकअप वाहन दुर्घटना में दो सीएएफ के जवान की मौत हो गई. कुसमी थाना क्षेत्र में गुरुवार को जिले के पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद शव को उनके गृहग्राम भेजा गया.
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक जवान जिस पिकअप वाहन से जा रहे थे, उस वाहन का अचानक ब्रेक फेल हो गया. वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में जा गिरी. हादसे में दोनों जवानों की मौत हो गई.
आज कुसमी थाना परिसर में मृत जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. दोनों के शव को अंतिम संस्कार के लिए गृहग्राम के लिए रवाना किया गया है.: लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक
जवानों को दी गई श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा पर स्थित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग में पुलिस का नया कैंप बनाया जा रहा है. ये जवान राशन और अन्य सामान लेकर वहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक पिकअप वाहन का ब्रेकफेल हो गया और वाहन पेड़ से जा टकराई और खाई में गिर गई. मृतकों में एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल है. एक अन्य जवान को चोट लगी है. वहीं वाहन का चालक भी घायल है. फिलहाल दोनों जवानों के शव को उनके गृहग्राम उत्तरप्रदेश और सीतापुर के लिए भेजा गया.