ETV Bharat / state

देहरादून में भाई को स्कूल से ला रही दो बहनें नाले में बही, इस तरह से बची जान - Two sisters swept away in Dehradun - TWO SISTERS SWEPT AWAY IN DEHRADUN

Two sisters swept away in Dehradun उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसी बीच कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में दो बहनें नाले में पानी के तेज बहाव के कारण बह गई. बहरहाल एसडीआरएफ ने दोनों बहनों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है.

Two sisters swept away in Dehradun
नाले में दो बहनें बही (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 5:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. आज मंगलवार दोपहर मूसलाधार बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. इसी क्रम में आज कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंद्रबनी के पास शांति विहार में दो बहनें पानी के तेज बहाव में बह गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बहनों का सकुशल रेस्क्यू किया.

देहरादून में भाई को स्कूल से ला रही दो बहनें नाले में बही (video-ETV Bharat)

पानी के तेज बहाव में बहीं दो बहनें: बता दें कि भारी बारिश के कारण देहरादून में सभी नाले उफान पर हैं. आज दोपहर शांति विहार निवासी दो बहनें 15 वर्षीय कृष्णा और 12 वर्षीय चांदनी अपने भाई को लेकर स्कूल से वापस लेकर आ रही थी. इसी दौरान स्कूल से वापसी के समय चंद्रबनी क्षेत्र में जंगल से भारी मात्रा में पानी सड़कों पर आ गया और पानी के तेज बहाव में स्कूल से लौट रही दोनों बहनें बह गईं, जबकि भाई सकुशल बच गया. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया.

एसडीआरएफ ने दोनों बहनों को सकुशल बचाया: एसडीआरएफ की टीम ने कृष्णा का सकुशल रेस्क्यू कर लिया, लेकिन चांदनी पानी के तेज बहाव में आगे बह गई. जिससे एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू अभियान जारी रखा और कुछ दूरी पर चांदनी का भी सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया.

परिजनों को सौंपी गई बच्चियां: आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देव खुगशाल ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. उन्होंने कहा कि चांदनी नाम की बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्ची की हालत सही बताई है. बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. आज मंगलवार दोपहर मूसलाधार बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. इसी क्रम में आज कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंद्रबनी के पास शांति विहार में दो बहनें पानी के तेज बहाव में बह गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बहनों का सकुशल रेस्क्यू किया.

देहरादून में भाई को स्कूल से ला रही दो बहनें नाले में बही (video-ETV Bharat)

पानी के तेज बहाव में बहीं दो बहनें: बता दें कि भारी बारिश के कारण देहरादून में सभी नाले उफान पर हैं. आज दोपहर शांति विहार निवासी दो बहनें 15 वर्षीय कृष्णा और 12 वर्षीय चांदनी अपने भाई को लेकर स्कूल से वापस लेकर आ रही थी. इसी दौरान स्कूल से वापसी के समय चंद्रबनी क्षेत्र में जंगल से भारी मात्रा में पानी सड़कों पर आ गया और पानी के तेज बहाव में स्कूल से लौट रही दोनों बहनें बह गईं, जबकि भाई सकुशल बच गया. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया.

एसडीआरएफ ने दोनों बहनों को सकुशल बचाया: एसडीआरएफ की टीम ने कृष्णा का सकुशल रेस्क्यू कर लिया, लेकिन चांदनी पानी के तेज बहाव में आगे बह गई. जिससे एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू अभियान जारी रखा और कुछ दूरी पर चांदनी का भी सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया.

परिजनों को सौंपी गई बच्चियां: आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देव खुगशाल ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. उन्होंने कहा कि चांदनी नाम की बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्ची की हालत सही बताई है. बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.