ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नोएडा में 20 लाख रुपये की ठगी और 6 लाख रुपये के अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तारी का मामला सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में हाल ही में दो अलग-अलग अपराधिक मामलों ने ध्यान खींचा है, जिनमें एक ओर साइबर ठगी का मामला सामने आया है, वहीं दूसरी ओर अवैध पटाखों की बिक्री मामले में दो दुकानदारों की गिरफ्तारी हुई है.

पहला मामला साइबर ठगी से जुड़ा है, जिसमें एक दुग्ध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. उसने एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि भेजे गए पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री है. डर के चलते पीड़ित ने 20 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी.

पुलिस ने बताया कि ठगी के इस मामले में आरोपी के खाते में डिजिटल अरेस्ट कर 5 लाख रुपये की रकम का पता लगाया. पहले से गिरफ्तार दिलीप नामक साथी के माध्यम से पैसा जावेद के खाते में ट्रांसफर हुआ. जावेद एक दुग्ध और डेयरी का कारोबारी है. उसको नोएडा के सेक्टर 61 से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह किसी काम से नोएडा आया था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे गेमिंग ऐप के जरिए रकम भेजी गई थी.

यह भी पढ़ें- Delhi: तिलकनगर में एकतरफा प्यार में युवक ने पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा

अवैध पटाखों की बिक्री: दूसरा मामला नोएडा के सेक्टर-39 से संबंधित है, जहां पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है, जो गैर कानूनी तरीके से प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री कर रहे थे. आरोपियों के पास से 51 प्रकार के 1234 पैकेट प्रतिबंधित पटाखों के 10 कार्टन बरामद हुए हैं. दुकानदारों ने पुलिस को पटाखे की बिक्री से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए. पटाखों की कीमत 6 लाख बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, छलेरा गांव में स्थित उनकी परचून की दुकान के माध्यम से दोनों दुकानदार लंबे समय से प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री कर रहे थे, जिससे वे चार गुना मुनाफा कमा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और गिरफ्तारी की. दोनों आरोपी पटाखों की बिक्री करते समय रंगे हाथ पकड़े गए.

यह भी पढ़ें- Delhi: तिलकनगर में एकतरफा प्यार में युवक ने पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में हाल ही में दो अलग-अलग अपराधिक मामलों ने ध्यान खींचा है, जिनमें एक ओर साइबर ठगी का मामला सामने आया है, वहीं दूसरी ओर अवैध पटाखों की बिक्री मामले में दो दुकानदारों की गिरफ्तारी हुई है.

पहला मामला साइबर ठगी से जुड़ा है, जिसमें एक दुग्ध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. उसने एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि भेजे गए पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री है. डर के चलते पीड़ित ने 20 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी.

पुलिस ने बताया कि ठगी के इस मामले में आरोपी के खाते में डिजिटल अरेस्ट कर 5 लाख रुपये की रकम का पता लगाया. पहले से गिरफ्तार दिलीप नामक साथी के माध्यम से पैसा जावेद के खाते में ट्रांसफर हुआ. जावेद एक दुग्ध और डेयरी का कारोबारी है. उसको नोएडा के सेक्टर 61 से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह किसी काम से नोएडा आया था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे गेमिंग ऐप के जरिए रकम भेजी गई थी.

यह भी पढ़ें- Delhi: तिलकनगर में एकतरफा प्यार में युवक ने पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा

अवैध पटाखों की बिक्री: दूसरा मामला नोएडा के सेक्टर-39 से संबंधित है, जहां पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है, जो गैर कानूनी तरीके से प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री कर रहे थे. आरोपियों के पास से 51 प्रकार के 1234 पैकेट प्रतिबंधित पटाखों के 10 कार्टन बरामद हुए हैं. दुकानदारों ने पुलिस को पटाखे की बिक्री से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए. पटाखों की कीमत 6 लाख बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, छलेरा गांव में स्थित उनकी परचून की दुकान के माध्यम से दोनों दुकानदार लंबे समय से प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री कर रहे थे, जिससे वे चार गुना मुनाफा कमा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और गिरफ्तारी की. दोनों आरोपी पटाखों की बिक्री करते समय रंगे हाथ पकड़े गए.

यह भी पढ़ें- Delhi: तिलकनगर में एकतरफा प्यार में युवक ने पड़ोसी महिला को चाकू से गोदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.