ETV Bharat / state

प्रिंसिपल हत्याकांड के दो शूटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

Principal Murder Case In Bhadohi : 27 साल पहले हुई हत्या की वारदात का बदला लेने के लिए प्रिंसिपल की कराई थी हत्या.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

भदोही : बीते 21 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुए प्रिंसिपल हत्याकांड मामले में फरार इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना दुर्गागंज क्षेत्र के कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बाइक पर बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बाइक पर सवार दो अभियुक्त में एक को गोली लगी है. जिससे वह घायल हो गया. अभियुक्त को इलाज के लिए दुर्गागंज सीएससी ले जाया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शकील व आशीष जनपद प्रयागराज निवासी हैं. पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त शकील के बांये पैर में गोली लगी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अभियुक्त प्रिंसिपल हत्याकांड में 25 हजार के इनामी थे. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

दरअसल भदोही थाना इलाके के अमिलोरी गांव निवासी योगेंद्र बहादुर सिंह की 21 अक्टूबर को 9 बजे के करीब बसावनपुर में कार रोककर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके खुलासे के लिए एसपी ने 5 टीमों का गठन किया था. जिन्होंने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर हत्यारों की पहचान किया था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने चकपडौना गांव के सामने सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड और हत्या के आरोपी कलीम निवासी फाफामऊ और सौरभ सिंह निवासी चिल्ला शिवकुटी प्रयागराज को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टाटा सफारी को भी बरामद कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर हत्या में शामिल शूटरों को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस की ओर से प्रयास किया जा रहा था.

भदोही : बीते 21 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुए प्रिंसिपल हत्याकांड मामले में फरार इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना दुर्गागंज क्षेत्र के कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बाइक पर बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बाइक पर सवार दो अभियुक्त में एक को गोली लगी है. जिससे वह घायल हो गया. अभियुक्त को इलाज के लिए दुर्गागंज सीएससी ले जाया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शकील व आशीष जनपद प्रयागराज निवासी हैं. पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त शकील के बांये पैर में गोली लगी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अभियुक्त प्रिंसिपल हत्याकांड में 25 हजार के इनामी थे. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

दरअसल भदोही थाना इलाके के अमिलोरी गांव निवासी योगेंद्र बहादुर सिंह की 21 अक्टूबर को 9 बजे के करीब बसावनपुर में कार रोककर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके खुलासे के लिए एसपी ने 5 टीमों का गठन किया था. जिन्होंने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर हत्यारों की पहचान किया था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने चकपडौना गांव के सामने सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड और हत्या के आरोपी कलीम निवासी फाफामऊ और सौरभ सिंह निवासी चिल्ला शिवकुटी प्रयागराज को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टाटा सफारी को भी बरामद कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर हत्या में शामिल शूटरों को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस की ओर से प्रयास किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें : 27 साल पहले पिता की हुई थी हत्या, अब बालिग हुए बेटे ने लिया बदला, प्रिंसिपल हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें : जौनपुर में तलवार से काटकर अलग कर दिया ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर, रिटायर्ड दरोगा गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.