नई दिल्ली : शाहदरा जिले की एसटीएफ टीम ने ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने आनंद विहार इलाके से दो लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बदमाश के कब्जे से मिली लूटे गए ज्वेलरी, चाकू और वारदात में इस्तेमाल ऑटो को जब्त कर लिया गया है. आरोपी की पहचान यूपी के बिजनौर निवासी मोहम्मद शहजाद और शाहिद अनवर के तौर पर हुई है.
शाहदरा के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एसटीएफ की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मोहम्मद शहजाद और शाहिद अनवर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से लूटी गई ज्वेलरी, वारदात में इस्तेमाल चाकू और ऑटो बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पैसेंजर को सस्ता किराया का झांसा देकर ऑटो में बिठाते थे और उनके बैग में पड़े कीमती सामान को चुरा लेते थे. अगर पैसेंजर की नजर उन पर पड़ती तो वह चाकू दिखाकर सामान लूट लेते और पैसेंजर को चलती ऑटो से फेंक कर फरार हो जाते थे. आरोपी शहजाद मूल रूप से यूपी के बिजनौर का रहने वाला है वह गरीब परिवार से आता है.
ये भी पढ़ें : यूपी से दिल्ली में लूटपाट करने आया युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में चोरी की 5 गाड़ियां बरामद
आरोपी ने बताया कि वह जीवन यापन के लिए दिल्ली आ गया और यहां ऑटो चलाने लगा. इस दौरान वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो में बिठाकर सवारी के साथ लूटपाट करने लगा. आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी और स्नेचिंग के 14 आपराधिक मामले दर्ज है. साल 2023 में भी वह गिरफ्तार भी हो चुका है.
जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से अपराधी गतिविधियों में सक्रिय हो गया. आरोपी शाहिद अहमद भी यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. वह बिजनौर में छोटी-मोटी चोरी किया करता था. शहजाद के संपर्क में आने के बाद वह दिल्ली आ गया और यहां शहजाद के गैंग में शामिल होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगा. उसके खिलाफ भी पहले से पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज है और साल 2023 में शहजाद के साथ उसकी भी गिरफ्तारी हुई थी.
ये भी पढ़ें : शाहदरा फ्लाईओवर पर महिला प्रोफेसर के साथ लूटपाट, विरोध करने पर मारा चाकू