नई दिल्ली: दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सीवर में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि मृतक सीवर के कूड़े में से मेटल निकालने के लिए रात को घुसे थे. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने दोनों को सीवर से बाहर निकाल लिया है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की उम्र 40 तो एक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. केशव पुरम पुलिस दोनों शवो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सिल्वर और कॉपर की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के पीछे सीवरेज में फैक्ट्री का आउटफॉल निकलता है. फैक्ट्री से सीवर में निकलने वाले कचरे को कुछ मजदूर चोरी छुपे सीवर के अंदर घुसकर उसमें से सिल्वर और दूसरी धातु इकट्ठा करते हैं, आज वही जानलेवा साबित हुआ. सीवर के अंदर गैस बनी हुई थी दोनों लोग सिल्वर आदि इकट्ठा करने के लिए सीवर में घुसे हुए थे. लेकिन बाहर नहीं निकल पाए. अंदर ही गैस के कारण दम घुटने से वह बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई.
आज दिन में लोगों ने सीवर के अंदर देखा तो दो लोग अंदर गिरे हुए थे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसकी मौत किस वजह से हुई है. फिलहाल, केशव पुरम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों ही शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.