ETV Bharat / state

लातेहार में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत - road accident in Latehar - ROAD ACCIDENT IN LATEHAR

Accident in Latehar. लातेहार में सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. हादसा हेरहंज थाना क्षेत्र में हुआ. मृतकों की पहचान हो चुकी है. दोनों चतरा और हजारीबाग के रहने वाले थे.

Two people traveling in car died in road accident in Latehar
Two people traveling in car died in road accident in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 9:51 AM IST

लातेहारः जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराल गांव के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान चतरा निवासी रितिक कुमार और हजारीबाग बरकट्ठा निवासी नवनाथ सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार लवनाथ सिंह सिंगरौली में कोलियरी में कार्यरत थे. वे लोग सिंगरौली से हजारीबाग की ओर जा रहे थे. इसी बीच मेराल गांव के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति को देखकर तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

नींद के कारण दुर्घटना होने की संभावना

घटना के संबंध में आशंका जताई जा रही है कि कार पर सवार दोनों लोग काफी लंबी दूरी तय कर लौट रहे होंगे. इसी कारण सुबह-सुबह नींद के कारण वाहन अनियंत्रित हो गई होगी, जिससे गाड़ी तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई होगी. हालांकि पूरा मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस की टीम के द्वारा आवश्यक छानबीन भी आरंभ कर दी गई है. जिससे दुर्घटना के कारण की स्पष्ट जानकारी हो सके.

हेरहंज-बालूमाथ पथ पर खूब होती है दुर्घटना

लातेहार जिले के हेरहंज- बालूमाथ पथ पर खूब दुर्घटना होती है. परंतु इस सड़क पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई सार्थक पहल जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है. इस सड़क की स्थिति जर्जर होने के बावजूद वाहनों की रफ्तार काफी अधिक होती है. जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. जिसमें लोगों को जान माल का भी नुकसान होता है. हालांकि कुछ महीने पूर्व लातेहार पुलिस प्रशासन के द्वारा जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान तेजी से चलाया गया था. जिसमें पुलिस के द्वारा कुछ कड़े एक्शन भी लिए जा रहे थे. जिससे दुर्घटनाओं में काफी कमी आई थी. परंतु जांच अभियान में कमी आने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में फिर इजाफा होने लगा है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

लोहरदगा में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, अस्पताल से दो का शव लेकर भागे परिजन

दुमका में पिकअप वैन और बाइक की सीधी टक्कर, महिला की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

लातेहारः जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराल गांव के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान चतरा निवासी रितिक कुमार और हजारीबाग बरकट्ठा निवासी नवनाथ सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार लवनाथ सिंह सिंगरौली में कोलियरी में कार्यरत थे. वे लोग सिंगरौली से हजारीबाग की ओर जा रहे थे. इसी बीच मेराल गांव के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति को देखकर तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

नींद के कारण दुर्घटना होने की संभावना

घटना के संबंध में आशंका जताई जा रही है कि कार पर सवार दोनों लोग काफी लंबी दूरी तय कर लौट रहे होंगे. इसी कारण सुबह-सुबह नींद के कारण वाहन अनियंत्रित हो गई होगी, जिससे गाड़ी तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई होगी. हालांकि पूरा मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस की टीम के द्वारा आवश्यक छानबीन भी आरंभ कर दी गई है. जिससे दुर्घटना के कारण की स्पष्ट जानकारी हो सके.

हेरहंज-बालूमाथ पथ पर खूब होती है दुर्घटना

लातेहार जिले के हेरहंज- बालूमाथ पथ पर खूब दुर्घटना होती है. परंतु इस सड़क पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई सार्थक पहल जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है. इस सड़क की स्थिति जर्जर होने के बावजूद वाहनों की रफ्तार काफी अधिक होती है. जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. जिसमें लोगों को जान माल का भी नुकसान होता है. हालांकि कुछ महीने पूर्व लातेहार पुलिस प्रशासन के द्वारा जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान तेजी से चलाया गया था. जिसमें पुलिस के द्वारा कुछ कड़े एक्शन भी लिए जा रहे थे. जिससे दुर्घटनाओं में काफी कमी आई थी. परंतु जांच अभियान में कमी आने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में फिर इजाफा होने लगा है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

लोहरदगा में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, अस्पताल से दो का शव लेकर भागे परिजन

दुमका में पिकअप वैन और बाइक की सीधी टक्कर, महिला की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.