झालावाड़: दो अलग-अलग सड़क हादसों में जिले के दो लोगों की मौत हो गई. एक बाइक सवार युवक की जीप की टक्कर से मौत हो गई. दूसरे हादसे में बस और ट्रोले की टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गई.
पहले हादसे में जिले के डग क्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी युवक बाइक यात्रा पर गया था. जगदीशपुर निवासी युवक शंकर लाल अपनी बाइक से रामदेवरा जा रहा था. वहीं रास्ते में सालासर के समीप अचानक जीप की टक्कर से युवक शंकर लाल की मौके पर ही मौत हो गई. सालासर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. इसके बाद सालासर पुलिस ने पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. जिसे डागला कर अंतिम संस्कार किया गया पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
पढ़ें: बैलगाड़ी और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की दर्दनाक मौत, बैलगाड़ी में लगे सरिये घुसे पेट में
वहीं दूसरा मामला जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके का बताया जा रहा है. जहां सुबह सवारी से भरी टेम्पो ट्रेवल बस की ट्रोले से टक्कर हो गई. बस में 21 सवारी थी. इनमें से 12 लोग घायल हो गए. घायलों को 108 की सहायता से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना स्थल पर मौजूद मुकेश जाट ने बताया कि महापुरा के पास सुबह रिंग रोड उतरने से करीब 500 मीटर पहले बस और ट्रोले की टक्कर हो गई. टक्कर में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस सवार एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें 108 की सहायता से एसएमएस भेजा गया. जिनमें से एक वृद्ध की मौत हो गई. करीब 10 घायलों का एसएमएस में उपचार चल रहा है.