ETV Bharat / state

बेतिया में टूटा रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग जगहों पर बुजुर्ग और युवक की दर्दनाक मौत - बेतिया में सड़क हादसा

Bettiah Road Accident: बेतिया में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना में एक बुजुर्ग और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में सड़क हादसा
बेतिया में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 1:44 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और 18 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

बाइक चालक युवक की मौत: पहली घटना बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग नानोसती चौक की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाईं निवासी 18 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ उमेश कुमार के रूप में हुई है. बाइक चालक युवक शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने गया था. घर वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया.

"12 बजे रात की घटना है. बाइक लेकर शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए गया हुआ था. पुलिस पेट्रोलिंग में उसका शव मिला है. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी मिली. सड़क हादसा कैसे हुआ, कब हुआ नहीं पता है."- जितेंद्र कुमार, चचेरा भाई

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत: वहीं दूसरी घटना बेतिया- लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 गुरवलिया चौक की है. जहां अज्ञात वाहन की चेपेट में आने से 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बता दें कि बुजुर्ग शादी-ब्याह में सिंगा बजाने का काम करते थे. वह गुरवलिया शादी में सिंगा बजाने गए थे. इसी क्रम में शौच करने के लिए सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा वार्ड संख्या 15 निवासी ध्रुप राउत के रूप में हुई है.

"शादी-ब्याह में सिंगा बजाने का काम करते थे. वह शादी में सिंगा बजाने गए थे. इसी दौरान शौच करने जाने के दौरान गाड़ी वाले ने ठोकर मार दिया. किस गाड़ी ने ठोकर मारी, यह पता नहीं चल पाया है."- कलावती देवी, मृतक की पत्नी

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मनुआपुल थाना और मझौलिया थाना पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच ले कर आई. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : कासगंज में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत , परीक्षार्थी सहित दो की मौत, तीन छात्र गंभीर

यह भी पढ़ें : प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर सड़क हादसा : बोलेरो व कंटेनर में टक्कर, 2 की मौत, 8 घायल

बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और 18 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

बाइक चालक युवक की मौत: पहली घटना बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग नानोसती चौक की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाईं निवासी 18 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ उमेश कुमार के रूप में हुई है. बाइक चालक युवक शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने गया था. घर वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया.

"12 बजे रात की घटना है. बाइक लेकर शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए गया हुआ था. पुलिस पेट्रोलिंग में उसका शव मिला है. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी मिली. सड़क हादसा कैसे हुआ, कब हुआ नहीं पता है."- जितेंद्र कुमार, चचेरा भाई

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत: वहीं दूसरी घटना बेतिया- लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 गुरवलिया चौक की है. जहां अज्ञात वाहन की चेपेट में आने से 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बता दें कि बुजुर्ग शादी-ब्याह में सिंगा बजाने का काम करते थे. वह गुरवलिया शादी में सिंगा बजाने गए थे. इसी क्रम में शौच करने के लिए सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा वार्ड संख्या 15 निवासी ध्रुप राउत के रूप में हुई है.

"शादी-ब्याह में सिंगा बजाने का काम करते थे. वह शादी में सिंगा बजाने गए थे. इसी दौरान शौच करने जाने के दौरान गाड़ी वाले ने ठोकर मार दिया. किस गाड़ी ने ठोकर मारी, यह पता नहीं चल पाया है."- कलावती देवी, मृतक की पत्नी

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मनुआपुल थाना और मझौलिया थाना पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच ले कर आई. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : कासगंज में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत , परीक्षार्थी सहित दो की मौत, तीन छात्र गंभीर

यह भी पढ़ें : प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर सड़क हादसा : बोलेरो व कंटेनर में टक्कर, 2 की मौत, 8 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.