ETV Bharat / state

लोहरदगा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, वज्रपात से एक बच्चे की गई जान - Accident in Lohardaga

Lightning in Lohardaga. लोहरदगा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने संबंधित लोगों का बयान दर्ज कर लिया है.

Lightning in Lohardaga
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 7:29 AM IST

लोहरदगा: शुक्रवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा तीन लोग घायल भी हुए हैं. इनका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पहली घटना में वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वज्रपात की घटना बगडू थाना क्षेत्र के केंद टोली गांव में हुई. जहां 10 वर्षीय आर्यन महली की मौत हो गई. इस घटना में दो बच्चे रूपेश महली और आशीष उरांव गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

वहीं दूसरी घटना में सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा कुजरा मुख्य मार्ग में शंख नदी पुलिस पिकेट रेलवे ब्रिज के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बोकारो जिले के दुरदा गांव निवासी विनोद कुमार महतो के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया.

इस मामले में सदर थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. बच्चा और युवक की मौत के मामले में बयान दर्ज कर लिया गया है.

वहीं एक अन्य हादसे में लोहरदगा-बेड़ो मुख्य मार्ग पर सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही के पास सड़क दुर्घटना में प्रखंड संसाधन केंद्र की डाटा ऑपरेटर घायल हो गई. उसका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में कराया गया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, मां-बेटी की मौत, दामाद की हालत गंभीर - Mother and daughter died

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में आईआरबी जवान की मौत, बाइक से ड्यूटी जाने के दौरान कार की टक्कर से हुआ हादसा - IRB jawan death In Road Accident

यह भी पढ़ें: झारखंड के लातेहार में बड़ी ट्रेन दुर्घटना, तीन लोगों के मौत - TRAIN ACCIDENT IN LATEHAR

लोहरदगा: शुक्रवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा तीन लोग घायल भी हुए हैं. इनका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पहली घटना में वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वज्रपात की घटना बगडू थाना क्षेत्र के केंद टोली गांव में हुई. जहां 10 वर्षीय आर्यन महली की मौत हो गई. इस घटना में दो बच्चे रूपेश महली और आशीष उरांव गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

वहीं दूसरी घटना में सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा कुजरा मुख्य मार्ग में शंख नदी पुलिस पिकेट रेलवे ब्रिज के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बोकारो जिले के दुरदा गांव निवासी विनोद कुमार महतो के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई. युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया.

इस मामले में सदर थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. बच्चा और युवक की मौत के मामले में बयान दर्ज कर लिया गया है.

वहीं एक अन्य हादसे में लोहरदगा-बेड़ो मुख्य मार्ग पर सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही के पास सड़क दुर्घटना में प्रखंड संसाधन केंद्र की डाटा ऑपरेटर घायल हो गई. उसका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में कराया गया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, मां-बेटी की मौत, दामाद की हालत गंभीर - Mother and daughter died

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में आईआरबी जवान की मौत, बाइक से ड्यूटी जाने के दौरान कार की टक्कर से हुआ हादसा - IRB jawan death In Road Accident

यह भी पढ़ें: झारखंड के लातेहार में बड़ी ट्रेन दुर्घटना, तीन लोगों के मौत - TRAIN ACCIDENT IN LATEHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.