ऊना: जिला के गगरेट उपमंडल के तहत ओयल गांव में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतकों की पहचान 26 वर्षीय सुरेंद्र कुमार और 48 वर्षीय तेजपाल निवासी ओयल जिला ऊना के रूप में की गई है.
हादसे का कारण तेज रफ्तार का होना बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मृतक सुरेंद्र के खिलाफ लापरवाही से स्कूटी चलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर निवासी टिप्पर चालक करण कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वो गगरेट के ही मवा सिंधिया स्थित एक स्टोन क्रशर से बजरी लेकर होशियारपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान जब वो टिप्पर लेकर ओयल पहुंचा तो सामने से आ रही स्कूटी के चालक ने अपनी दिशा छोड़कर तेज रफ्तार में उसके टिप्पर की तरफ स्कूटी भगाना शुरू कर दिया, जिसे देखकर उसने अपने टिप्पर को तुरंत रोक दिया, लेकिन स्कूटी का चालक रफ्तार पर काबू नहीं रख पाया और स्कूटी टिप्पर से जा टकराई.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं, हादसे के बाद दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तेजपाल को नाजुक हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन पीजीआई में तेजपाल ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि, 'घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.'
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस के नए संगठन को लेकर हाहाकार, दो मंत्रियों के उठाए सवालों पर अब ये बोले विक्रमादित्य सिंह