ETV Bharat / state

वैन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, सगाई समारोह से लौट रहे थे वापस - ROAD ACCIDENT IN KOTA

कोटा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. यहां एक वैन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी.

Road Accident in Kota
वैन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 12:16 PM IST

कोटा:शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में रिश्तेदार के यहां से सगाई समारोह से लौट रहे दो लोगों को एक वैन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसा उम्मेदगंज नहर पर हुआ. एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वैन को जब्त कर लिया, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया.

उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार रात आठ बजे का है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक व्यक्ति की गंभीर चोट लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों मृतकों की पहले शिनाख्त की गई और परिजनों को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में जिले के बपावर निवासी गिर्राज उर्फ बबलू और गोदल्याहेडी निवासी हुकुमचंद है. दोनों रिश्तेदार ही थे.

पढ़ें: जयपुर जा रही ट्रेवल्स बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सगे भाइयों सहित 3 की मौत

शेखावत ने बताया कि शनिवार को परिजन पहुंचे और इनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों की शिकायत के आधार पर वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर वैन चालक की गलती सामने आ रही है. संभवतया तेज रफ्तार के कारण वैन चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और हादसा हो गया.

कोटा:शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में रिश्तेदार के यहां से सगाई समारोह से लौट रहे दो लोगों को एक वैन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसा उम्मेदगंज नहर पर हुआ. एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वैन को जब्त कर लिया, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया.

उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार रात आठ बजे का है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक व्यक्ति की गंभीर चोट लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों मृतकों की पहले शिनाख्त की गई और परिजनों को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में जिले के बपावर निवासी गिर्राज उर्फ बबलू और गोदल्याहेडी निवासी हुकुमचंद है. दोनों रिश्तेदार ही थे.

पढ़ें: जयपुर जा रही ट्रेवल्स बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सगे भाइयों सहित 3 की मौत

शेखावत ने बताया कि शनिवार को परिजन पहुंचे और इनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों की शिकायत के आधार पर वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर वैन चालक की गलती सामने आ रही है. संभवतया तेज रफ्तार के कारण वैन चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.