ETV Bharat / state

दिल्ली में हीट स्ट्रोक से दो और लोगों की मौत, 14 मरीजों का चल रहा इलाज - Two died due to heat stroke - TWO DIED DUE TO HEAT STROKE

Two died from heat stroke in Delhi: दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी न सिर्फ परेशानी का सबब बनी हुई है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो रही है. इसी क्रमी में दिल्ली में दो और लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत होने की बात सामने आई है.

दिल्ली में हीट स्ट्रोक से दो की मौत
दिल्ली में हीट स्ट्रोक से दो की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में हीट स्ट्रोक से दो और लोगों की मौत हो गई है. दोनों को ही बेहोशी और तेज बुखार से हालत गंभीर होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. इनमें से एक मरीज को सफदरजंग अस्पताल में और दूसरे को लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनकी उम्र क्रमश: 50 वर्ष और 31 वर्ष थी. जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय युवक दिल्ली के भजनपुरा इलाके का था और वह शराब का सेवन करता था.

जानकारी के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल में अभी तक हीट स्ट्रोक के 12 मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसी तरह लोकनायक अस्पताल में अभी तक हीट स्ट्रोक के पांच मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी चार मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. वहीं आरएमएल अस्पताल में भी हीट स्ट्रोक के चार मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है. डॉक्टर के अनुसार, गर्मी के मौसम में शराब का सेवन अधिक खतरनाक हो जाता है, क्योंकि शराब बॉडी को डिहाइड्रेट करती है और शरीर में पहले से पानी की कमी होने के कारण डिहाइड्रेशन की दोहरी मार से व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो जाती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गर्मी से एक और मौत, सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

इससे पहले सफदरजंग अस्पताल में मालवीय नगर इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई थी. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसके गंभीर हालत देखते हुए उसे भर्ती किया गया था. उसकी हीट स्ट्रोक से मौत होने की बात पोस्टमार्टम में सामने आई थी. वहीं आरएमएल अस्पताल में भी हीट स्ट्रोक से 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी, जो कि पेशे से मजदूर था. जांच में सामने आया था कि वह ऐसे कमरे में रहता था जहां पर पंखा भी नहीं था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लू ने ली बिहार के एक मजदूर की जान, 107 डिग्री बुखार में हुई मौत

नई दिल्ली: राजधानी में हीट स्ट्रोक से दो और लोगों की मौत हो गई है. दोनों को ही बेहोशी और तेज बुखार से हालत गंभीर होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. इनमें से एक मरीज को सफदरजंग अस्पताल में और दूसरे को लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनकी उम्र क्रमश: 50 वर्ष और 31 वर्ष थी. जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय युवक दिल्ली के भजनपुरा इलाके का था और वह शराब का सेवन करता था.

जानकारी के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल में अभी तक हीट स्ट्रोक के 12 मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसी तरह लोकनायक अस्पताल में अभी तक हीट स्ट्रोक के पांच मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी चार मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. वहीं आरएमएल अस्पताल में भी हीट स्ट्रोक के चार मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है. डॉक्टर के अनुसार, गर्मी के मौसम में शराब का सेवन अधिक खतरनाक हो जाता है, क्योंकि शराब बॉडी को डिहाइड्रेट करती है और शरीर में पहले से पानी की कमी होने के कारण डिहाइड्रेशन की दोहरी मार से व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो जाती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गर्मी से एक और मौत, सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

इससे पहले सफदरजंग अस्पताल में मालवीय नगर इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई थी. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसके गंभीर हालत देखते हुए उसे भर्ती किया गया था. उसकी हीट स्ट्रोक से मौत होने की बात पोस्टमार्टम में सामने आई थी. वहीं आरएमएल अस्पताल में भी हीट स्ट्रोक से 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी, जो कि पेशे से मजदूर था. जांच में सामने आया था कि वह ऐसे कमरे में रहता था जहां पर पंखा भी नहीं था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लू ने ली बिहार के एक मजदूर की जान, 107 डिग्री बुखार में हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.