ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा बोलेरो वाहन, दो लोगों की गई जान - road accident in dehradun - ROAD ACCIDENT IN DEHRADUN

Bolero vehicle fell into ditch in dehradunदेहरादून जिले के त्यूणी में देर रात को बोलेरो वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ROAD ACCIDENT IN DEHRADUN
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 4:52 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड के देहरादून जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां त्यूणी के कथियान डागुठा मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन ऐठान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना देर रात की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक हादसा देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन कथियान से ऐठान गांव की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में ऐठान गांव से थोड़ा सा पहले ही ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण खो गया और वाहन बेकाबू होकर सीधे खाई में जा गिरा.

मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण खाई में उतरे और खाई में गिरे दोनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम चकराता योगेश मेहरा ने बताया कि हादसा देर रात को हुआ है. राजस्व टीम घटनास्थल पर गई थी.

हादसे में मरने वालों की शिनाख्त त्यूणी तहसील क्षेत्र के ऐठान गांव निवासी जयेंद्र सिंह 48 वर्ष और हुकम सिंह 40 वर्ष के रूप में हुई है. राजस्व पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया था. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच के बाद ही हादसे के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है.

पढ़ें--

विकासनगर: उत्तराखंड के देहरादून जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां त्यूणी के कथियान डागुठा मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन ऐठान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना देर रात की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक हादसा देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन कथियान से ऐठान गांव की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में ऐठान गांव से थोड़ा सा पहले ही ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण खो गया और वाहन बेकाबू होकर सीधे खाई में जा गिरा.

मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण खाई में उतरे और खाई में गिरे दोनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम चकराता योगेश मेहरा ने बताया कि हादसा देर रात को हुआ है. राजस्व टीम घटनास्थल पर गई थी.

हादसे में मरने वालों की शिनाख्त त्यूणी तहसील क्षेत्र के ऐठान गांव निवासी जयेंद्र सिंह 48 वर्ष और हुकम सिंह 40 वर्ष के रूप में हुई है. राजस्व पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया था. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच के बाद ही हादसे के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.