ETV Bharat / state

बीजेपी नेता रश्मि सिंह पर जानलेवा हमला, रिवाल्वर तानने का आरोप - amethi bjp leader attack

जिले में जमीन विवाद कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गए हैं. बुधवार को भी बीजेपी नेत्री और टिकरी गांव के लोग जमीन पर अपना-अपना दावा करते हुए आमने सामने आ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 7:54 AM IST

जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने

अमेठी : जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के जंगल टिकरी गांव में बुधवार को जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसमें बीजेपी नेत्री रश्मि सिंह और जंगल टिकरी गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. भाजपा नेत्री ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से लगभग चौदह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की जंगल टिकरी गांव निवासी फूलादेवी पत्नी नेकराम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रश्मि सिंह पत्नी विनय कुमार सिंह निवासी कोहरा महमदपुर अपने समर्थकों के साथ बुधवार को उसकी आबादी की भूमि पर कब्जा करने पहुंचे. फूलादेवी ने भाजपा नेत्री के साथ आए लोगों पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि भाजपा नेत्री के साथ आए लोगों ने भद्दी-भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी दी, साथ ही राइफल की बट से मेरे पति नेकराम को पीटा. गांव के लोगों ने बीच बचाव किया तो जान बची.

पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की महमद निवासी रश्मि सिंह ने दी गई तहरीर में बताया है कि पीड़िता ने जंगल टिकरी गांव में राधेमोहन सिंह ने बैनामा की है. उस जमीन पर फूलादेवी पत्नी नेकराम गुप्ता सहित दर्जनों लोग जमीन पर अवैध निर्माण करवा रहे थे. जब वह मौके पर पहुंचीं तो लोगों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने को कहा साथी ही गड्ढे में धक्का देकर गिरा दिया. पुलिस ने रश्मि सिंह की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ और फूला देवी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.



क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह ने बताया कि जंगल टिकरी गांव में जमीन के विवाद में दोनों पक्षों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : दबंगों की दबंगई: घर में तोड़फोड़ कर किया जमींदोज, कोर्ट में 17 वर्षों से चल रहा विवाद

यह भी पढ़ें : जमीन के विवाद में 3 लोगों को गोलियों से भून दिया था, नेपाल भागने की फिराक में था चौथा आरोपी, लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार

जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने

अमेठी : जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के जंगल टिकरी गांव में बुधवार को जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसमें बीजेपी नेत्री रश्मि सिंह और जंगल टिकरी गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. भाजपा नेत्री ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से लगभग चौदह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की जंगल टिकरी गांव निवासी फूलादेवी पत्नी नेकराम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रश्मि सिंह पत्नी विनय कुमार सिंह निवासी कोहरा महमदपुर अपने समर्थकों के साथ बुधवार को उसकी आबादी की भूमि पर कब्जा करने पहुंचे. फूलादेवी ने भाजपा नेत्री के साथ आए लोगों पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि भाजपा नेत्री के साथ आए लोगों ने भद्दी-भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी दी, साथ ही राइफल की बट से मेरे पति नेकराम को पीटा. गांव के लोगों ने बीच बचाव किया तो जान बची.

पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की महमद निवासी रश्मि सिंह ने दी गई तहरीर में बताया है कि पीड़िता ने जंगल टिकरी गांव में राधेमोहन सिंह ने बैनामा की है. उस जमीन पर फूलादेवी पत्नी नेकराम गुप्ता सहित दर्जनों लोग जमीन पर अवैध निर्माण करवा रहे थे. जब वह मौके पर पहुंचीं तो लोगों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने को कहा साथी ही गड्ढे में धक्का देकर गिरा दिया. पुलिस ने रश्मि सिंह की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ और फूला देवी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.



क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह ने बताया कि जंगल टिकरी गांव में जमीन के विवाद में दोनों पक्षों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : दबंगों की दबंगई: घर में तोड़फोड़ कर किया जमींदोज, कोर्ट में 17 वर्षों से चल रहा विवाद

यह भी पढ़ें : जमीन के विवाद में 3 लोगों को गोलियों से भून दिया था, नेपाल भागने की फिराक में था चौथा आरोपी, लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.